Khabarwala 24 News Hapur: Kavi Sammelan जायंट्स क्लब हापुड़ एवं आवासीय वृद्धाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर दोयमी रोड स्थित वृद्धाश्रम में ” प्राणों से भी प्यारा हिंदुस्तान ” कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
ध्वजारोहण कर मिष्ठान का किया वितरण (Kavi Sammelan)
कवि सम्मेलन से पूर्व मुख्य अतिथि ललित गोयल,योगेश गर्ग,डा. अनिल बाजपेई,पवन सक्सेना, टी पी सिंह पूनम,विनीत ने ध्वजारोहण किया साथ ही बुजुर्गों को मिष्ठान वितरण किया ।
डा अनिल बाजपेई ने पढ़ा कि हमारे जांबाज सैनिक चोटियों पे चढ़ते गए, चढ़कर इतिहास गढ़ते गए,बढ़ते कदमों को रुकने दिया नहीं, गोलियां सीने पे खाते गए, मगर प्यारा तिरंगा झुकने दिया नहीं”। कार्यक्रम अध्यक्ष योगेश गर्ग ने पढ़ा,” जो हमें आबाद कर गए, जो हमें इरशाद कर गए, उन शहीदों को हम याद करे ,जो हमें गुलामी से आजाद कर गए। पवन सक्सेना ने पढ़ा कि “आओ पुष्प बरसाएं हम, शीश अपना नवाएं हम। टी पी सिंह ने पढ़ा,” मेरी आन बान शान है,मेरा स्वाभिमान है, मेरा सम्मान है, वह देश है भारत।
आभार व्यक्त किया (Kavi Sammelan)
आश्रम संचालिका पूनम, प्रबंधक विनीत ने सभी को सम्मानित किया। पूनम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।