Friday, April 18, 2025

Kawasaki KLX230 Bike इंडियन मार्केट में पावरफुल इंजन के साथ आई यह बाइक, 3.30 लाख रुपये में मिलेंगे यह फीचर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Kawasaki KLX230 Bike इंडियन मार्केट में कावासाकी की नई बाइक KLX230 के पावरफुल फीचर्स आपको पसंद आएंगे। भारत में कावासाकी KLX230 की एक्स-शोरूम कीमत 3.30 लाख रुपये है। इस बजट में आने वाली बाइक के फीचर्स पर नजर डालते हैं। कैसे यह बाइक हीरो की बाइक को टक्कर देगी। आईए इसके बारे में जानते हैं पूरी डिटेल्स…

दे रही हीरो बाइक को टक्कर (Kawasaki KLX230 Bike)

कावासाकी KLX230 का मुकाबला मार्केट में मौजूद कई बाइक्स से है। हीरो Xpulse 200 4V और Xpulse 200 4V Pro इस बाइक को कड़ी टक्कर देती हैं। हीरो Xpulse 200 4V की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.51 लाख रुपये और Xpulse 200 4V Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख है। कावासाकी की बाइक की तुलना में हीरो की बाइक्स की कीमत करीब 1.5 लाख कम है. लेकिन फीचर्स के मामले में कावासाकी ने बाजी मार ली है।

Kawasaki KLX230 फीचर्स (Kawasaki KLX230 Bike)

कावासाकी की इस बाइक में आपको 233 cc एयर-कूल्ड इंजन मिल रहा है। ये 8,000 rpm पर 18.1 hp की पावर और 6,400 rpm पर 18.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 7.6 लीटर तक है। इस बाइक के फ्रंट में 37 mm का टेलीस्कोपिक फॉर्क दिया गया है। वहीं बैक रियर में 250 mm का मोनोशॉर्क लगा है।

बाइक में मिल रहा ये सब (Kawasaki KLX230 Bike)

कावासाकी की बाइक में आपको लिमिटेड फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। इस बाइक में मोनोटॉन LCD लगी है. जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिल रहा। इस बाइक में आपको डुअल-चैनल ABS भी मिल रहा है। बाइक में 880 mm की एक लॉन्ग सीट है, जो बैठने वाले के कंफर्ट को देखकर तैयार की गई है। कावासाकी की इस बाइक में आपको एक छोटी सीट का ऑप्शन भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles