Friday, February 21, 2025

Kawasaki Ninja 300 Bike नई कावासाकी मोटरसाइकिल पर ₹30000 का डिस्काउंट, पूरे फरवरी में मिलेगा, जानिए वजह

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Kawasaki Ninja 300 Bike नई कावासाकी मोटरसाइकिल अगले कुछ दिनों में खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि कावासाकी ने अपनी धांसू बाइक निंजा 300 (Ninja 300) पर मिल रहे 30,000 रुपये के डिस्काउंट को फरवरी लास्ट तक बढ़ा दिया है। बाइक पर यह डिस्काउंट पहले से ही मिल रहा है। भारतीय मार्केट में इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.43 लाख है।

ऐसा है बाइक का पावरट्रेन (Kawasaki Ninja 300 Bike)

कावासाकी निंजा 300 में पावरट्रेन के तौर पर 296cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 39bhp की अधिकतम पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

तीन कलर में आती बाइक (Kawasaki Ninja 300 Bike)

भारत में कावासाकी निंजा 300 का मुकाबला यामाहा R3, KTM 390 RC, TVS अपाचे RR310 और अप्रिलिया RS 457 जैसी मोटरसाइकिल से होता है। ग्राहकों के लिए बाइक कुल 3 कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे में उपलब्ध है।

हो सकते हैं इसके कारण (Kawasaki Ninja 300 Bike)

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कावासाकी ने यह कदम यामाहा R3 द्वारा हाल ही में की गई कीमतों में भारी कटौती के कारण लिया है। बता दें कि यामाहा ने इस महीने की शुरुआत से R3 और MT-03 पर 1.10 लाख रुपये तक की बड़ी कटौती का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles