Saturday, February 22, 2025

Kedarnath mandir: पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ धाम के खुले कपाट, हजारों श्रद्धालु मौजूद, फूलों से सजाया गया है मंदिर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

khabarwala24News Kedarnath : द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक उत्तराखंड (UttaraKhand) राज्य में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। केदारनाथ मंदिर (Kedarnath mandir) के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोले गए। मंदिर को फूलों से सजाया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

मंगलवार की सुबह Kedarnath mandir मंदिर के कपाट खुले तो वहां करीब आठ हजार के आसपास श्रद्धालु मौजूद थे। अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। मौसम विभाग द्वारा 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने की वजह से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया। जबकि ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर यात्रियों को फिलहाल वहीं ठहरने को कहा जा रहा है।

श्रद्धालुओं से सरकार ने की अपील

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया था कि बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली भी सोमवार धाम में पहुंच गई। अजेंद्र अजय ने कहा कि अत्यधिक ठंड के बावजूद मंदिर के कपाट खुलने का साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु Kedarnathकेदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। केदारनाथ धाम में रुक- रुक कर बर्फबारी व बारिश को देखते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं से यात्रा शुरू करने से पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और प्रतिकूल मौसमी दशाओं के मद्देनजर केदारनाथ धाम में निवास की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करने की अपील भी की।

एसडीआरएफ करते यात्रियों की मुश्किलें आसान

केदारनाथ Kedarnath  धाम यात्रा मार्ग पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने यात्रियों की सहायता के लिए पांच पड़ाव बनाए हैं। ये पड़ाव केदारनाथ, लिनचौली, सोनप्रयाग, अगस्त्यमुनि और रतूड़ा में बनाए गए हैं। हर पड़ाव में दो-दो दल तैनात रहेंगे। दल एक पड़ाव से दूसरे पड़ाव के बीच गश्त भी करेंगे।

बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे

बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 6.10 बजे खोले जाएंगे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक धाम में कैंप किए हुए हैं। मौसम के मिजाज के चलते केदारनाथ यात्रा में चुनौतियां कम नहीं हैं। यहां आए दिन मौसम करवट बदल रहा है।

Kedarnath mandir: पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ धाम के खुले कपाट, हजारों श्रद्धालु मौजूद, फूलों से सजाया गया है मंदिर Kedarnath mandir: पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ धाम के खुले कपाट, हजारों श्रद्धालु मौजूद, फूलों से सजाया गया है मंदिर Kedarnath mandir: पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ धाम के खुले कपाट, हजारों श्रद्धालु मौजूद, फूलों से सजाया गया है मंदिर

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles