Khabarwala 24 News Hapur: KFC दिल्ली रोड स्थित केएफसी (KFC) रेस्तरां से खरीदे गए लेग पीस में खून निकलने पर ग्राहक ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने वहां से तीन नमूने जांच के लिए हैं। उधर स्मार्ट प्वाइंट से भी तीन नमूने जांच के लिए लिए।
क्या है पूरा मामला ( KFC)
जानकारी के अनुसार मेरठ रोड स्थित आवास विकास कालोनी निवासी एक युवक बृहस्पतिवार की रात को दिल्ली रोड स्थित केएफसी रेस्तरां में गए थे। आरोप है कि उन्होंने लेग पीस फ्राइंड लिया था। उन्होंने खाद्य पदार्थ के कुल पांच पीस लिए थे। जिनमें से उन्होंने एक-एक कर तीन पीस खोलकर देखे तो सभी में से खून बाहर आने लगा। जिसके बाद वह बचे हुए बाकी दो पीस बिना खोले ही आउटलेट पर लेकर पहुंच गए। उनका कहना था कि यहां खाना बनाने में लापरवाही की गई। इसकी शिकायत की गई।
टीम ने जांच के लिए नमूने लिए (KFC)
इस मामले में खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने केएफसी रेस्तरा पर पहुंचे और मौके से फ्राइड लेग पीस चिकन, हाट एंड स्पाइसी मेरिनेड और तंदूरी मसाला मेरिनेड का एक एक नमूना जांच के लिए लिया। इउसेक साथ ही दिल्ली रोड पर चमरी के पास स्थित स्मार्ट पाइनट से एनर्जी कोल्ड ड्रिंक, फूड सप्लीमेंट के तीन तीन नमूने जांच के लिए लिए। टीम का कहना है कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टीम में यह रहे मौजूद
खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश, संदीप कुमार आदि मौजूद थे।