Monday, July 1, 2024

Kia Cars Army Canteen केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार पर भी बिकेंगी किआ मोटर्स की कारें, अब सस्ते दामों पर पुलिस और आर्मी के कर्मचारियों को मिलेंगी गाड़ियां

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Kia Cars Army Canteen किआ इंडिया ने केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत कंपनी अपनी मास मार्केट कारः सेल्टोस, कैरेंस और सोनेट को सेवारत और सेवानिवृत अर्धसैनिकों, राज्य और केंद्रीय पुलिस कर्मियों, और गृह मंत्रालय के कर्मचारियों को स्पेशल प्राइस पर उपलब्ध करवाएगी। इस पार्टनरशिप के तहत बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, और असम राइफल्स समेत पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 35 लाख लाभार्थी सस्ते दामों पर किआ कार खरीद सकते हैं। ये मास मार्केट गाड़ियां 119 मास्टर कैंटीन और 1900 से ज्यादा सहायक कैंटीन के माध्यम से उपलब्ध होंगी।

स्पेशल प्राइस का अभी तक खुलासा नहीं (Kia Cars Army Canteen)

कंपनी ने केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार के जरिए बिकने वाली कारों की स्पेशल प्राइस का अभी तक खुलासा नहीं किया है, किआ इंडिया की 362 डीलरशिप को केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार की जरूरतों को पूरा करने और सेल्टोस, सोनेट व कैरेंस जैसी कारों के वेरिएंट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पंजीकृत किया गया है।

मैनुअल-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस (Kia Cars Army Canteen)

वर्तमान में किआ मोटर्स की भारत में चार कारः सेल्टोस, सोनेट, कैरेंस और इलेक्ट्रिक ईवी6 बिक्री के लिए उपलब्ध है। आईसीई पावर्ड मॉडल्स में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है

सिंगल और ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव (Kia Cars Army Canteen)

किआ मोटर एकमात्र मास-मार्केट ब्रांड है जो अपनी कारों में आईएमटी या बिना क्लच पेडल वाला मैनुअल ट्रांसमिशन देती है। इलेक्ट्रिक किया कार में 77.4केडब्ल्यूएच पैक दिया गया है। यह सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव और ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है।

बिकने वाली तीनों कारों की स्टैंडर्ड प्राइस (Kia Cars Army Canteen)

मॉडल एक्स-शोरूम प्राइस दिल्ली

किया सोनेट 7.99 लाख रुपये से 15.75 लाख रुपये

किया सेल्टोस 10.90 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये

किया कैरेंस 10.52 लाख रुपये से 19.67 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।)

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!