Khabarwala 24 News New Delhi : Kia India Cars निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, बीते कुछ सालों से लगातार भारतीय ग्राहकों के बीच किआ इंडिया की कारें खूब पापुलैरिटी हासिल कर रही है।
इसमें किआ सेल्टोस और किया सोनेट जैसी कार सबसे ज्यादा बिकती है। अब कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने आने वाले दिनों में अपने कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली किआ की अपकमिंग 3 कारों के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से…
Kia Syros (Kia India Cars)
किआ भारत में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी की अपकमिंग सब-4-मीटर एसयूवी को घरेलू बाजार में Syros नाम मिलने की उम्मीद है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। आगामी किआ कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रांड के लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच स्थित होगी। किआ सिरोस को इलेक्ट्रिक और पेट्रोल, दोनों वेरिएंट में बेचा जाएगा।
Kia Sonet EV (Kia India Cars)
किआ सोनेट वर्तमान में ब्रांड के पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिकने वाली कार है। अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हाल में ही किआ सोनेट EV को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि किआ सोनेट EV को अगले साल यानी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि सोनेट ईवी एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी।
Kia Carens Facelift (Kia India Cars)
किआ सेल्टोस और सोनेट के मिड-लाइफ अपडेट के बाद अब कैरेंस को नया रूप देने का समय आ गया है। बता दें कि साल 2025 की शुरुआत में किया कैरेंस फेसलिफ्ट के लॉन्च होने की उम्मीद है। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट को पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अगर अपडेट की बात करें तो इसमें आगे की तरफ नया हेडलैंप, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और रिफ्रेश फ्रंट बंपर के साथ नया फेसिया पैकेज का हिस्सा होगा।