Khabarwala 24 News New Delhi : Kinnar Blessings आपके घर बच्चा पैदा हो, नया मकान बनवाएं, शादी हो या घर में किसी भी शुभ काम के दौरान या त्यौहार पर किन्नर जरूर आते हैं और जश्न भी मनाते हैं। मान्यता है कि किन्नर घर आएं और दक्षिणा मांगें तो उन्हें खुश करके ही भेजना चाहिए, इससे आपका भाग्य चमक उठता है। हमेशा इस बात की ध्यान रखें कि घर आए किन्नर को नाराज होकर न जानें दें, उनसे हमेशा प्यार से ही बात करें। साथ ही ये काम जरूर करना चाहिए…
दान से मिलने वाला पुण्यफल अक्षय (Kinnar Blessings)
समाज में मान्यता है कि किन्नर को किए गए दान से मिलने वाला पुण्यफल अक्षय होता है। उनकी दी हुई दुआ व्यक्ति को विपत्ति से बचाती है। खुशी पर किन्नर को धन का दान दिया जाता है। यदि आप पैसों की तंगी से परेशान हैं और इससे मुक्ति चाहते हैं तो किसी किन्नर से एक रुपये का सिक्का वापस ले लें। यदि किन्नर खुशी से सिक्का दे देता है तो उसे हरे कपड़े में लपेटकर पर्स में रखें या तिजोरी में रखें। मान्यता है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कभी धन संबंधी परेशानी नहीं होगी।
घर आएंं तो मन मारकर पैसे न दें (Kinnar Blessings)
जब भी आपके घर में किन्नर आएं तो उसे मन मारकर पैसे न दें। जब भी किसी किन्नर को पैसे दिए जाते हैं तो वो हम सब को बहुत सी दुआएं देते हैं ऐसा माना जाता हैं कि किन्नर के मुंह से निकली दुआ हमारे लिए कल्याणकारी होती हैं। इन दुआओं का फल हमें अपने जीवन में बहुत जल्दी देखने को मिलता हैं। लेकिन आपको बता दें कि जितनी इनकी दुआएं असरदार होती हैं उतनी ही खतरनाक इनकी बद्दुआएं भी होती हैं इसलिए इनको कभी निराश नहीं करना चाहिए।
खुशी से जायें तो बरकत बनी रहेेगी (Kinnar Blessings)
घर में जब भी किन्नर हमसे पैसा मांगने आता हैं तो हमारी यही कोशिश रहती हैं कि जितना जल्दी हो सके उसे पैसे दे दिया जाये ऐसे में जब किन्नर को आप पैसे देते हैं और वो आपके घर से जा रहा होता हैं तो आप उस समय सिर्फ दो जादुई शब्द बोल देंगे तो आपको लाखों का फायदा हो सकता हैं। वह जब घर से जाने लगें तो उनके लिए जरूर बोलें कि ‘और आइएगा’, ऐसा करने से वे खुश होकर जाते हैं और घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।