Khabarwala 24 News Hapur: Guru Nanak Jayanti पर सिंभावली में स्थित गुरद्वारे में गुरु नानक/प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में ज्ञानी जोगिन्दर सिंह व ज्ञानी कर्म सिंह द्वारा कीर्तन कराकर अरदास लगवाई गई विश्व में शांति की कामना की गई। इसके बाद Guru Nanak Jayanti पर गुरु का अटूट लंगर जारी किया गया।
लंगर में की सेवा
Guru Nanak Jayanti पर सिंभावली शुगर मिल के यूनिट हेड सीजीएम करण सिंह, जीएम केन विश्वास राज, जनरल मैनेजर इंजीनियरिंग टेक्निकल केपी राणा, दिनेश शर्मा, पूर्व प्रधान रंजीत सिंह,मनिंदर सिंह,अवतार सिंह,शोडी,महेन्द्रपाल,अमरजीत सिंह,बल्जेन्द्र सिंह,बिल्लू सिंह,मेहताब,शांति,जनप्रीत, जसप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, प्रवेश कौर, मिथलेश कौर, विमला, सुनिता, लक्ष्मी, मुन्नी, सोमवती, मोनी, भारती समेत ने गुरुद्वारे में चल रहे अटूट लंगर में सेवा की गई।
