Khabarwala24NEWS HAPUR:किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने किसानों की मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें यह भी बताया गया कि दो अप्रैल को समाना मोड चौकी पर किसानों के अधिकारों को लेकर किसान मजदूर अधिकार पंचायत का आयोजन किया जाएगा।
ज्ञापन में बताया गया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह के नेतृत्व में किसानों व मजदूरों के अधिकारों को लेकर एक महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें किसानों व मजदूरों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों का उपस्थित रहना जरूरी है। एेसा न होने पर संगठन महा आंदोलन के लिए विवश होगा।
ज्ञापन में उन्होंने किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने, किसानों का घरेलू व नलकूप बिल माफ करने, आवारा पशुओं से किसानों को मुक्ति दिलाने, किसानों के गन्ना का न्यूनतम मूल्य 400 रुपये कुतंल व बकाया भुगतान तुरंत मिल बंद होने से पहले कराया जाए। क्षेत्रीय कंपनियों में क्षेत्रीय लोगों को रोजार में सबसे पहले प्राथमिकता दी जाए। ग्राम बड़ौदा सिहानी में लिंक रोड के सहारे नाला बनवाया जाए एवं रोड के किनारे से हर साल (मुर्दा मवेशी) हटवाए जाएं। ग्राम गालंद मे अनैतिक तरीके से बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड पर तुरंत रोक लगाई जाए।
ग्राम नान में पिछले छह साल से टूटे पड़े पुल को बनवाया जाए। ग्राम कमरूद्दीन नगर में कुछ समय पहले अवैध तालाब के कारण हादसा हो गया था। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। इस तालाब को तुरंत बंद कराया जाए। ग्राम सपनावत में बस स्टैंड पर शुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाए। ग्राम नगला सपनावत में गांव में फैली कीचड़ की समस्या का समाधान कराया जाएगा। ग्राम मीरापुर माजरा में बाल्मीकि समाज के शमशान घाट को कब्जा मुक्त कराया जाए। हापुड़ गुलावठी रोड पर ग्राम मुर्शदपुर फ्लाई ओवर के नीचे भर रहे पानी को निकलवाया जाए और इस समस्या का समाधान कराया जाए और रेलवे लाइन के बारे में ग्रामीणों को रास्ते की सुविधा कराई जाए।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेश तोमर, प्रदेश महासचिव ब्रहम सिंह राणा, मेरठ मंडल प्रवक्ता रामौतार सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष महेश तोमर लाखन, युवा जिलाध्यक्ष आशु तोमर, असीम खान, शिवकुमार रावत, मनोज शर्मा, रविंद्र चौहान, धर्मपाल, कृष्णपाल, हामिद, अब्दुल आदि मौजूद थे।