khabarwala 24 News Hapur: Kisan Protest भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हरियाणा, पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला। कलेक्ट्रेट में घेराव कर धरना देकर ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने क्या की मांग (Kisan Protest)
भाकियू (टिकैत) के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया है कि किसानों की राजधानी सिसौली में हुई मासिक पंचायत के निर्णयानुसार आज जिला कलक्ट्रेट हापुड़ का घेराव कर धरने दिया गया। राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए ज्ञापन अपर जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु को सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में धरना दिया गया है। समझौते के आधार पर स्वामीनाथन कमेटी की C2 प्लस के आधार पर किसानों के फसलों के मूल्य तय करने की सिफारिश की जाए।
समझौते के आधार पर बॉर्डर आंदोलन के दौरान जो संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में लगाए गए सभी मुकदमे वापस कराया जाए। समझौते के आधार पर बॉर्डर आंदोलन के द्वारा लगभग 700 किसान शहीद हुए जिनमें परिवारों को कम से कम 25 -25 लाख रुपए राशि मुआवज़ा दिलाई जाए।
ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशित किया जाए कि किसानों का 14 दिन के अंदर गन्ना भुगतान ब्याज सहित किया जाए। आवारा पशुओं से किसान एवं जनता को निजात दिलाई जाए तथा न्याय पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कर आवारा पशुओं को सुरक्षित किया जाए। लखीमपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय शर्मा और टैनी के खिलाफ सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाए।
यह रहे मौजूद (Kisan Protest)
धरने में मौजूद जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद, युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी, मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, जिला संरक्षण पीके वर्मा, जिला महिला जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, शोभा, संतोष, सरिता, राजवीरी महिल विंग जिला महासचिव ममता शर्मा, महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, हापुड़ तहसील अध्यक्ष नवीन त्यागी, तहसील गढ़ अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी,धनवीर शास्त्री ,विनोद शर्मा, जिला सचिव ओमबीर सिंह, आज़ाद तोमर, शहाबुद्दीन समेत मौजूद रहे। धरने की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष जन्म सिंह और संचालन प्रचार मंत्री अनिल त्यागी ने किया ।