Monday, December 23, 2024

Kissa-E-Jasmine Dhunna वो हसीन चुड़ैल जैस्मिन, 35 साल से गायब हैं…कायल हो गया था अंडरवर्ल्ड

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Kissa-E-Jasmine Dhunna वर्ष 1988 में रिलीज हुई कल्ट क्लासिक फिल्म ‘वीराना’ आज भी लोगों को पसंद आती है। ये हॉरर फिल्म लीड एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना की खूबसूरती और बोल्डनेस के हमेशा चर्चा में रही है। खूबसूरत गहरी नीली आंखों वालीं जैस्मिन ने फिल्म में चुड़ैल बनकर भी लोगों का ध्यान खींचा था, लेकिन यही खूबसूरती उनकी गुमनामी और की वजह बन गई।

फिल्म में 11 साल की उम्र किया था डेब्यू (Kissa-E-Jasmine Dhunna)

साल 1979 में जैस्मिन ने अपने स्कूल के एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया था। प्रोग्राम में मशहूर राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एन.डी.कोठारी भी पहुंचे थे। जैसे ही जैस्मिन ने अभिनय शुरू किया, तो एन.डी.कोठारी उनके फैन हो गए और उन्होंने प्ले खत्म होते ही एक्ट्रेस को सरकारी मेहमान फिल्म का ऑफर दे दिया था। कोठारी ने एक्ट्रेस के माता पिता को भी राजी कर लिया था। लेकिन फिल्म फ्लॉप रही और घर वालों ने उनकी एक्टिंग छुड़वा दी।

मॉडलिंग करते समय ऑफर हुई दूसरी फिल्म (Kissa-E-Jasmine Dhunna)

पढ़ाई पूरी करने के बाद जैस्मिन ने मॉडलिंग में खूब नाम कमाया। इसी दौरान उन्हें उनकी दूसरी फिल्म का ऑफर मिला। एक्ट्रेस को दूसरी फिल्म डिवोर्स भी कोठारी ने ऑफर की थी। फिल्म में एक्ट्रेस के साथ विजयेंद्र घाटगे, शर्मिला टैगोर, बिंदू, जगदीप, केष्टो मुखर्जी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। ये फिल्म भी फ्लॉप रही, लेकिन जैस्मिन चर्चा में आ गईं।

बदल दी वीराना ने किस्मत (Kissa-E-Jasmine Dhunna)

17 हरर फिल्मों से नेम फेम हासिल करने के बाद रामसे ब्रदर्स फिल्म’वीराना’ बनाने में लगे थे। उनकी लगभग सभी फिल्मों में मेल भूत होता था, लेकिन वो इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाना चाहते थे, जो लड़कों को लुभाती है और फिर उनको बेरहमी से मार देती है। फिल्म में जैस्मिन को कास्ट किया गया। वहीं एक्ट्रेस भी तैयार हो गईं। बोल्ड सीन्स से उन्हें कोई परहेज नहीं था। फिल्म इतनी बोल्ड थी कि रिलीज से पहले इसमें 46 कट लगे थे।

बोल्ड सींस पर खुलकर की बात (Kissa-E-Jasmine Dhunna)

वीराना फिल्म से जैस्मिन रातोंरात सुपरस्टार बन गईं थी। उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बोल्ड सीन्स पर खुलकर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें फिल्मों में अगर हीरो एक्साइटेड कर लेता है तो किस या इंटीमेट सीन देने में दिक्कत नहीं हैं।

एक्ट्रेस हो गई गुमनाम (Kissa-E-Jasmine Dhunna)

लेकिन वीराना के बाद अचानक जैस्मिन गायब हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की खूबसूरती पर दाऊद की नजर पड़ चुकी थी। दाऊद इब्राहिम की धमकियों से परेशान होकर मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, पर पुलिस कुछ मदद न कर सकी। जैस्मिन इतना डर गईं थी कि साइन की हुई फिल्में भी छोड़ दी थी। आज तक उनके बारे में किसी कोई जानकारी नहीं हैं। एक्ट्रेस को लेकर कई तरह की कहानी बाजार में चलती रहती हैं। किसी का कहना है कि दाऊद ने उन्हें किडनैप करा लिया था। किसी का कहना है कि दाऊद के डर से वह गुमनामी की लाइफ जी रही हैं। लेकिन उनके बाद में कुछ स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles