Thursday, November 21, 2024

Kissa-E-Kishore Kumar कभी बैन करवाए थे किशोर कुमार के गाने… सिंगर के खिलाफ क्यों डायरेक्टर को लेना पड़ा था लीगल एक्शन?

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Kissa-E-Kishore Kumar जानेमाने अभिनेता, गायक किशोर कुमार…का नाम सुनते ही नजरों के सामने अजीबोगरीब चेहरे बनाते एक ऐसे आदमी की शक्ल सामने आ जाती है, जिनकी एक्टिंग शानदार…गायकी लाजवाब और निर्देशन भी तारीफ ए काबिल था। किशोर दा के गानों का क्रेज दशकों बाद भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। उन्होंने कई शानदार गाने जैसे रिमि झिम गिरे सावन…एक लड़की भीगी भागी सी…फिर सुहानी शाम ढली…हिंदी सिनेमा को दिए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कभी उनके गानों पर बैन लगवा दिए था…क्यों ? आइए चलिए बताते हैं आपको कुछ बड़ा ही मजेदार…

गानों पर कांग्रेस ने लगाई रोक (Kissa-E-Kishore Kumar)

बताया जाता है कि किस्सा 80 के दशक का है… जब देश में आपातकाल यानी इमरजेंसी लगी हुई थी। कहते हैं उसी दौरान कांग्रेस ने किशोर कुमार से एक गाना गाने की गुजारिश की थी। लेकिन अपनी शर्तों पर काम करने वाले किशोर दा ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया था। इस बात से कांग्रेस का इगो इतना हर्ट हुआ कि उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो पर किशोर दा के गानों पर बैन लगवा दिया। आपको बता दें कि उन पर बैन लगाने वाले कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल की बाद में नक्सली हमले में मौत हुई थी।

डायरेक्टर ने जब परेशान होकर लिया लीगल एक्शन (Kissa-E-Kishore Kumar)

किशोर कुमार की अजीबोगरीब हरकतों से दूसरे ही लोग परेशान नहीं होते थे। कभी-कभी उनके लिए भी परेशानी खड़ी हो जाती थी। एक बार उनसे परेशान एक डायरेक्टर ने तो कोर्ट का दरवाजा तक खटखटा दिया था। निर्देशक ने बाकायदा कोर्ट से एक एग्रीमेंट लिया था, ताकि अगर शूटिंग के दौरान किशोर उनकी बात न मानें तो वह उनपर केस कर पाएं।

घंटो कार में बैठे रहे … (Kissa-E-Kishore Kumar)

डायरेक्ट के कोर्ट जाने पर किशोर कुमार को कुछ खास फर्क नहीं पढ़ा था। अगले दिन जब वह शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे और डायरेक्टर की हर बात मानते रहे। उनका ये रवैया किसी को सेट पर हजम तो नहीं हो रहा था, लेकिन किसी ने कोई चर्चा नहीं की। फिर एक शॉट हुआ, जिसे उन्हें कार में बैठकर देना था। सीन होने के बाद ब्रेक हुआ… लेकिन किशोर दा कार में ही बैठे रहे। वह बाहर इसलिए नहीं आए, क्योंकि डायरेक्टर ने उन्हें बाहर आने के लिए नहीं बोला था।

कार लेकर पहुंच गए खंडाला… (Kissa-E-Kishore Kumar)

इसी फिल्म से जुड़ा एक और किस्सा भी बड़े ही मजे का है। दरअसल इस फिल्म में ही एक और सीन कार में शूट होना था। किशोर दा को सीन डायरेक्टर ने समझाया -आपको कार से थोड़ी दूर तक जाना है और फिर उतर जाना है, सीन कट हो जाएगा। शूट शुरू हुआ और पूरा हो गया। लेकिन किशोर दा कार से नहीं उतरे। उधर डायरेक्टर उनका घंटो इंतजार करता रहा। अगले दिन पता चला कि किशोर दा कार से खंडाला चले गए थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!