Khabarwala 24 News New Delhi : KKR IPL 2025 Captain हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है। कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान कौन होगा। दरअसल, आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर आगामी सीजन में इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। इस बीच केकेआर के कप्तान को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह ही आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की जगह टीम की अगुवाई करेंगे। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है।
अब तक तीन खिलाड़ियों के कप्तान बनने के दावे (KKR IPL 2025 Captain)
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से अब तक तीन खिलाड़ियों के कप्तान बनने के दावे किए जा चुके हैं। नीलामी के तुरंत बाद रिपोर्ट आई कि विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में केकेआर के कप्तान होंगे। हालांकि,मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अजिंक्य रहाणे को केकेआर कमान सौंपने वाली है।
रिंकू पांच गेंद में पांच छक्के लगा जीता चुके हैं मैच (KKR IPL 2025 Captain)
फिर खबर आई कि नीलामी में अपनी कीमत से चर्चा में आए वेंकटेश टीम के नए कप्तान बनेंगे। अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। ताजा रिपोर्ट की मानें तो आखिरी पांच गेंद में पांच छक्के लगाकर केकेआर को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे।
इन टीमों ने अब तक नहीं किया कप्तान का एलान (KKR IPL 2025 Captain)
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी। ऐसी कई टीमें हैं, जिन्होंने अब तक अपने कप्तान का एलान नहीं किया है। इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल हैं। इन सभी ने अपने अपने कप्तान को रिलीज किया है। पंजाब के पिछले सीजन के कप्तान शिखर धवन तो अब संन्यास ले ही चुके हैं।