Khabarwala 24 News Hapur: Kori Samaj कोरी समाज सेवा समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा। जिसमें जनपद की सभी तहसीलों में कोरी जाति के व्यक्तियों के अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग की गई।
क्या है पूरा मामला (Kori Samaj)
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरी जाति निवास करती है, जो उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति की सूची में क्रमांक 50 पर अंकित है। लेकिन जिला हापुड़ की सभी तहसीलों में अधिकारियों की मनमानी के कारण कोरी अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण-पत्र कोरी जाति के व्यक्तियों का नहीं बनाया रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, शामली, बागपत में कोरी जाति के प्रमाण-पत्र सुचारू रूप से जारी किए जा रहे हैं । जनपद हापुड़ में रहने वाले कोरी जाति के व्यक्तियों का उपरोक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में निवास करने वाली कोरी जाति के व्यक्तियों से पारिवारिक सम्बन्ध हैं व एक ही जाति (कोरी) व समूह के व्यक्ति है।
प्रमाण पत्र बनवाने की मांग (Kori Samaj)
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि कोरी समाज के लोग अपने हक की लड़ाई के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि उनके साथ न्याय किया जाए और उनके अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र बनवाए जाएं।
यह रहे मौजूद (Kori Samaj)
इस अवसर पर दिनेश कुमार कोरी, देवेंद्र कुमार कोरी, डा.राकेश कोरी, मूलचंद कोरी, रामकुमार कोरी, गजेंद्र, राजवीर, लख्मी चंद, कुंवरपाल सिंह कोरी आदि मौजूद थे।
