Saturday, December 21, 2024

Kottankulnagar Devi Temple : इस अनोखे मंदिर में पुरुषों को प्रवेश के लिए करना पड़ता है 16 श्रृंगार, जानिए क्या है रहस्य

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Kottankulnagar Devi Temple हमारे देश में देवी-देवताओं के कई मंदिर हैं। इन सभी मंदिरों में कुछ विशेष नियमों का पालन किया जाता है। लेकिन कुछ मंदिरों के नियम हैरान करने वाले हैं। ऐसा ही एक मंदिर है केरल के चवारा गांव में कोट्टनकुलनगर देवी मंदिर। दरअसल, इस मंदिर में पुरुषों को प्रवेश की अनुमति नहीं है। यहां सालों से एक बेहद चौंकाने वाली परंपरा निभाई जा रही है। इस मंदिर में प्रवेश करने के लिए पुरुषों को महिलाओं की तरह 16 श्रृंगार करना पड़ता है। इस मंदिर में केवल महिलाएं और किन्नर ही देवी की पूजा करने के लिए परिसर में प्रवेश कर सकते हैं। अगर कोई पुरुष देवी की पूजा या आराधना करना चाहता है तो उसे परंपरा का निर्वाह करना पड़ता है।

स्त्री होने से मिलता है ये वरदान (Kottankulnagar Devi Temple)

इस परंपरा के बारे में मान्यता है कि जो भी पुरुष स्त्री बनकर सोलह श्रृंगार करके इस मंदिर में जाता है, उसे नौकरी में तरक्की और मनचाहा प्रमोशन मिलता है। साथ ही अगर विवाह संबंधी कोई समस्या हो तो वह भी दूर हो जाती है। प्रेम विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। इसके अलावा यदि दांपत्य जीवन में कोई परेशानी या दुख है तो देवी की कृपा से दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी।

एक विशेष उत्सव मनाया जाता है (Kottankulnagar Devi Temple)

चाम्याविलक्कू का त्योहार हर साल श्री कोट्टनकुलंगरा देवी मंदिर में विशेष रूप से मनाया जाता है। दूर-दूर से पुरुष श्रद्धालु आते हैं। मंदिर में प्रवेश करने के लिए उन्हें न सिर्फ महिलाओं के कपड़े पहनने पड़ते हैं बल्कि 16 श्रृंगार करने के साथ आभूषण, गजरा आदि भी पहनना पड़ता है। इस त्यौहार के दौरान पुरुषों का एक समूह हाथों में दीपक लेकर जुलूस निकालता है। यहां उनकी प्रार्थनाओं के जवाब में देवी को दी गई उनकी पवित्र भेंट का एक हिस्सा है। मंदिर में श्रृंगार कक्ष खराब है।

अलग श्रृंगार कक्ष बनाया जाता है (Kottankulnagar Devi Temple)

दूसरे शहरों से आने वाले जिन पुरुष श्रद्धालुओं के पास श्रृंगार सामग्री नहीं होती, उनके लिए अलग से श्रृंगार कक्ष बनाया जाता है। जहां वे महिलाओं की तरह 16 श्रृंगार करते हैं। इस मंदिर में प्रवेश के लिए पोशाक आदि को लेकर नियम और शर्तें हो सकती हैं लेकिन उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। यहां हर उम्र के पुरुष महिलाओं के वेश में प्रवेश कर सकते हैं और देवी की पूजा कर सकते हैं।

इस मंदिर में देवी स्वयं प्रकट हुईं (Kottankulnagar Devi Temple)

यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर में देवी मां की मूर्ति स्वयं प्रकट हुई थी। सबसे पहले जब कुछ चरवाहों की नजर इस मूर्ति पर पड़ी तो उन्होंने देवी को वस्त्र, फूल आदि चढ़ाकर पूजा की। कुछ समय बाद यह मंदिर बनाया गया। इस मंदिर के बारे में एक और प्रचलित मान्यता यह है कि जब कुछ लोगों ने चट्टान पर नारियल तोड़ा तो चट्टान से खून की धारा बहने लगी। इस चमत्कार को देखने के बाद लोग इस शक्तिपीठ की पूजा करने लगे। इस घटना के बाद इस मंदिर की आस्था काफी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles