Monday, December 23, 2024

लखीमपुर खीरी: दरोगा जी को लगी गर्मी तो रिश्वत में मांगा लिया फ्रिज, वीडियो हुआ वायरल तो मचा हड़कंप

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

लखीमपुर खीरी:Khabarwala24News Lakhimpur Kheri : यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी में एक दरोगा का अजब-गजब कारनामा देखने को मिला है। आरोप है कि दरोगा ने पीड़ित से धारा बदलने के एवज में भीषण गर्मी का हवाला देते हुए फ्रिज की मांग कर डाली। पीड़ित अपनी गरीबी के चलते पैसे न होने पर फाइनेंस कराकर किस्तों में फ्रीज लेकर चौकी पहुंचा। चौकी पहुंचे फ्रीज का वीडियो वायरल होने से अफरा तफरी मच गई।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक थाना सदर कोतवाली की एलआरपी पुलिस चौकी क्षेत्र के पिपरिया गांव के रहने वाले नितिन वर्मा के खिलाफ पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोगों ने धारा 147,504, 307 में मुकदमा पंजीकृत कराया था। बताया गया कि मुकदमा दर्ज कराने वालों के व्यक्ति के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। जिसके चलते 307 जैसी गंभीर धारा में पुलिस ने मुकदमा लिख लिया। उसी 307 की धारा को हटवाने के लिए जब पीड़ित नितिन वर्मा ने मुकदमे के जांच अधिकारी चौकी इंचार्ज से संपर्क किया और धारा 307 धारा को हटाने का अनुरोध किया।

लखीमपुर खीरी: दरोगा जी को लगी गर्मी तो रिश्वत में मांगा लिया फ्रिज, वीडियो हुआ वायरल तो मचा हड़कंप

वीडियो वायरल हुआ तो मची अफरा तफरी :

आरोप है कि इसी दौरान विवेचक चौकी इंचार्ज  ने उसको चौकी में बुलाया और उससे उसके खिलाफ लगी हुई धारा को हटाने के लिए गर्मी का हवाला दिया। दरोगा जी ने एक रेफ्रिजरेटर की मांग कर दी। हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धारा देख बेचारा क्या न करता उसने पैसे न होने के बावजूद एक फ्रीज को फाइनेंस कराकर पुलिस चौकी में रखवा दिया। नितिन वर्मा ने पड़ोस की दुकान से किस्तों पर फ्रीज खरीदा और उसे ले जाकर पुलिस चौकी में रख दिया। वहां मौजूद एक शख्स ने 307 धारा हटाने के बदले मंगाए गए फ्रीज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर :

धारा 307 हटाने के बदले चौकी इंचार्ज द्वारा फ्रिज पुलिस चौकी में मंगाने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई और मामले पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा। इस पर पुलिस अधिकारियों ने  चौकी इंचार्पज को लाइन हाजिर कर दिया और जांच सीओ सिटी को सौंप दी। वहीं इस मामले पर चौकी इंचार्ज ने आरोप निराधार बताया  है। उनका कहना है कि धाराएं तो साक्ष्य के आधार पर लगती है और बढ़ाई जाती है। इससे फ्रिज का कोई लेना देना नहीं है। यह फ्रीज किसका है मुझे नहीं मालूम नहीं है।

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles