Khabarwala24News hapur Crime news:कोतवाली क्षेत्र में अतरपुरा चौकी से करीब सौ मीटर दूरी पर कृष्णा गली के बाहर दिल्ली गढ़ रोड पर टिम्बर व्यापारी दिवेश गुलाटी के गोदाम और घर पर चार हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने धावा दिया। परिजन को बंधक बनाकर बदमाशों ने हथियारों के बल पर करीब दस हजार रुपये, लाइसेंसी रिवाल्वर और आभूषण लूटकर फरार हो गए। बताया गया कि परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई। जाते समय बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश शुरू करा दी है।
क्या है मामला
व्यापारी दिवेश गुलाटी की बनारसी लाल गुलाटी एंड कंपनी के नाम से फर्म है। नीचे गोदाम और ऑफिस है, जबकि ऊपरी मंजिल पर वे बुजुर्ग मां के साथ के साथ रहते हैं। शुक्रवार को व्यापारी कार्यालय में काम कर रहे थे जबकि उनकी न्यूजीलेंड से आई बहन मीनाक्षी, मां और खाना बनाने वाली महिला ऊपरी मंजिल पर मौजूद थी।बताया गया कि देर शाम चार नकाबपोश बदमाश उनके कार्यालय पहुंचे और अंदर आते ही हथियारों के बल पर दिवेश को कब्जे में ले लिया। परिजन को बंधक बनाकर बदमाशों ने दिवेश के साथ जमकर मारपीट की और गल्ले से करीब दस हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद तीन बदमाश ऊपरी मंजिल पर पहुंचे और परिवार के बाकी सदस्यों को बंधक बना लिया। बदमाश करीब 45 मिनट तक घर में रहे और पूरे घर को खंगालते हुए आभूषण और दिवेश गुलाटी की लाइसेंसी रिवाल्वर लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने शोर मचाया।
मौके पर पहुंची पुलिस
वारदात की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद मिश्रा, सीओ सिटी अशोक सिसोदिया, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वारदात के बारे में जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।