Khabarwala 24 News New Delhi : Lal Singh Chaddha बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान ने कई बार डिप्रेशन को लेकर बात की है। आमिर आज भी लो महसूस करते हैं, जब उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल होती है। आमिर ने खुद को इमोशनल इंसान बताते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। आमिर खान अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद पर्दे से गायब से हो गए। आमिर का कहना रहा कि वो अब अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं।
फिल्ममेकिंग मुश्किल चीज है : आमिर (Lal Singh Chaddha)
आमिर ने एक इवेंट में कहा- जब मेरी फिल्में नहीं चलती हैं तो मैं दुखी महसूस करता हूं। फिल्ममेकिंग मुश्किल चीज होती है। कई बार तो आप जो प्लान करते हैं। वैसी चीजें भी नहीं होती हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ में मेरी परफॉर्मेंस कुछ ज्यादा थी पर वो उस तरह काम नहीं कर पाई जो परफॉर्मेंस टॉम हैंक्स ने फिल्म में दी थी।
एक डिप्रेशन के फेज में चला जाता हूं (Lal Singh Chaddha)
“जब मेरी फिल्में फेल होती हैं तो मैं कहीं न कहीं एक डिप्रेशन के फेज में चला जाता हूं। कुछ 2-3 हफ्तों के लिए अजीब सा हो जाता हूं फिर मैं अपनी टीम के साथ बैठता हूं। आखिर क्या गलत हुआ। उससे सीखता हूं। मैं अपने फेलियर्स की वैल्यू करता हूं क्योंकि वही इकलौती चीज है जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।”
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी (Lal Singh Chaddha)
बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। उस दौरान इस फिल्म ने केवल 60 करोड़ के करीब कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। ऑडियन्स के बीच आमिर अपनी जगह बना पाने में नाकामयाब हुए थे।
इवेंट्स व पब्लिक अपीयरेंस में स्पॉट (Lal Singh Chaddha)
फिल्म की रिलीज के एक साल बाद आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब फिल्म फेल हुई तो इसका असर परिवार पर भी पड़ा था। बतौर परिवार हम सभी आमिर के साथ थे। तीन साल हो चुके हैं। आमिर पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। हालांकि, इवेंट्स और पब्लिक अपीयरेंस में वो स्पॉट होते हैं।