Monday, December 23, 2024

laughing is necessary हंसे नहीं तो बुरे फंसेंगे…इस शहर में एक बार हंसना जरूरी है, बना दिया है सरकार ने नया कानून

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: laughing is necessary हंसना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। एक्सपर्ट दावा करते हैं कि आप जितना ज्यादा हंसते हैं आपका स्वास्थ्य उतना ज्यादा अच्छा होता है। लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि आपको हर रोज दिन में एक बार हंसना ही है तो आपको कैसा लगेगा।

laughing is necessary दरअसल, दुनिया में एक शहर है जहां ये कानून बना दिया गया है कि इस शहर में रहने वाले लोगों को दिन में एक बार हंसना ही होगा. चलिए आपको इस खास शहर के बारे में और इसके अजीबोगरीब कानून के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

ये शहर कहां है (laughing is necessary)

laughing is necessary हम जिस शहर की बात कर रहे हैं वो जापान में है। जापान के यामागाटा प्रान्त ने अपने यहां एक अजीबोगरीब कानून लागू किया है। इस कानून के तहत यामागाटा प्रान्त में रहने वाले नागरिकों का दिन में एक बार हंसना आनिवार्य है। यामागाटा प्रान्त ने यह कानून यामागाटा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक अध्ययन से प्रेरित हो कर बनाया है। इस रिसर्च में दावा किया गया है कि हंसना शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति को मजबूत बनाता है?

कानून तोड़े तो क्या होगा (laughing is necessary)

laughing is necessary इस कानून का जहां कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो वहीं टोरू सेकी और सटोरू इशिगुरो जैसे राजनेता इसकी आलोचना कर रहे हैं। इन राजनेताओं का कहना है कि आप हंसने के लिए किसी को बाध्य नहीं कर सकते। ऐसा कर के आप यहां के नागरिकों को मिले संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं। जबकि, यहां के सरकार का तर्क है कि वह ऐसा कर के अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर करना चाहती है। दरअसल, यामागाटा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के रिसर्च से ये भी पता चला है कि हंसने से हृदय रोग का खतरा कम होता है और इंसानों की उम्र लंबी होती है।

laughing is necessary अब आते हैं इस सवाल पर कि अगर कोई कानून तोड़ता है तो क्या होत है। यहां की सरकार के अनुसार, ये कानून बना जरूर है लेकिन इसमें दंड का प्रावधान नहीं है। यानी अगर कोई इस कानून को तोड़ता है तो उसे किसी भी प्रकार दंड नहीं मिलेगा। आपको बता दें यामागाटा प्रान्त में यह कानून 40 या उससे कम उम्र के 17152 प्रतिभागियों को शामिल करते हुए एक रिसर्च के बाद बनाया गया था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles