Thursday, March 6, 2025

Launched in India भारतीय बाजार में Tata Tiago और Tigor CNG AMT हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Launched in India टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ सालों में अपनी कारों के लिए नई तकनीक विकसित की है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी टियागो और टिगोर के सीएनजी वर्जन में एएमटी उपलब्ध कराया है। टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर के सीएनजी एएमटी वेरिएंट लॉन्च किए हैं। टियागो सीएनजी एएमटी तीन वेरिएंट में पेश की जाएगी और इसकी कीमत 7.90 लाख रुपये से 8.80 लाख रुपये के बीच होगी। टिगोर सीएनजी एएमटी दो वेरिएंट में पेश की जाएगी और इसकी कीमत 8.85 लाख रुपये से 9.55 लाख रुपये के बीच होगी। आपको बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। नई सीएनजी एएमटी कारों की बुकिंग पहले से ही खुली है और टोकन राशि 21,000 रुपये है।

इंजन (Launched in India)

टाटा ने इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह अभी भी 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन है। पेट्रोल पर चलने पर यह 86 बीएचपी और 113 एनएम उत्पन्न करता है और सीएनजी मोड पर ये आंकड़े घटकर 73 बीएचपी और 95 एनएम हो जाते हैं। गियरबॉक्स विकल्प 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और 5-स्पीड एएमटी हैं।

वेरिएंट (Launched in India)

टियागो तीन वेरिएंट्स – XTA CNG, XZA+ CNG और XZA NRG में उपलब्ध होगी, जबकि Tigor iCNG AMT दो वेरिएंट्स – XZA CNG और XZA+ CNG में उपलब्ध होगी।

कंपनी (Launched in India)

टाटा के मुताबिक सीएनजी से चलने के बाद भी गाड़ी की परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एएमटी गियरबॉक्स के साथ ‘क्रीप’ कार्यक्षमता भी उपलब्ध है। निर्माता का दावा है कि रीस्टार्ट ग्रेडेबिलिटी पेट्रोल के अनुरूप है और सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ है। नए एएमटी वेरिएंट से बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles