Monday, December 23, 2024

Lava Blaze Duo 5G डुअल स्क्रीन वाला नया व सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : लावा ने अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo 5G लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में ये कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जो डुअल स्क्रीन के साथ आता है। कंपनी ने इससे पहले डुअल स्क्रीन के साथ Agni 3 को लॉन्च किया था। ये हैंडसेट MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आता है। ब्रांड के लेटेस्ट फोन में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता है। इसमें 64MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स…

Lava Blaze Duo 5G की कीमत (Lava Blaze Duo 5G)

ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,499 रुपये है। इस डिवाइस को आप आर्टिक वॉइट और सेलेस्टियल ब्लू में खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट की सेल 20 दिसंबर को शुरू होगी।

डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा (Lava Blaze Duo 5G)

आप इस डिवाइस को ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे। पहली सेल में Lava Blaze Duo 5G को आप 16,999 रुपये (6GB RAM) और 17,999 रुपये (8GB RAM) की कीमत पर खरीद पाएंगे। इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा।

डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स (Lava Blaze Duo 5G)

डुअल सिम सपोर्ट वाला Lava Blaze Duo 5G स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता है। कंपनी ने साफ किया है कि इस डिवाइस को Android 15 का अपडेट मिलेगा। इसमें 6.67-inch का Full HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।

64MP का प्राइमरी रियर कैमरा (Lava Blaze Duo 5G)

वहीं रियर साइड में 1.58-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। ये डिवाइस MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6GB RAM और 8GB RAM का विकल्प मिलता है। फोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है। ऑप्टिक्स की बात करें, तो 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है।

फोन में 5000mAh की बैटरी (Lava Blaze Duo 5G)

इसके अलावा कंपनी ने 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया है। वहीं फ्रंट में ब्रांड ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें, तो फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS और Type-C पोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles