Khabarwala 24 News New Delhi : Lava Blaze X 5G Amazon Prime Day Sale में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन को आप लॉन्च ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन 64MP के प्राइमरी कैमरा वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। हैंडसेट MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। ये फोन Amazon और लावा की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स…
कितनी है कीमत (Lava Blaze X 5G)
Lava Blaze X तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है। फोन का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है जबकि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
डिस्काउंट ऑफर (Lava Blaze X 5G)
इन सभी पर 1000 रुपये का डिस्काउंट प्रमुख बैंकों के कार्ड पर मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 15,999 रुपये हो जाती है। इस स्मार्टफोन को आप स्टारलाइट पर्पल और टाइटैनियम ग्रे कलर में खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स (Lava Blaze X 5G)
Lava Blaze X में 6.67-inch का Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। स्क्रीन 800 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है। ये फोन 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में आता है।
मेन लेंस 64MP (Lava Blaze X 5G)
इसमें 128GB का स्टोरेज मिलता है। डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन Android 14 पर काम करता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका मेन लेंस 64MP का है। इसके अलावा 2MP का सेकेंडरी लेंस इसमें दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
5000mAh बैटरी (Lava Blaze X 5G)
स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। ये ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।