खबरवाला न्यूज 24 गढ़मुक्तेश्वर: वकीलों ने थाना प्रभारी निरीक्षक के निलंबन की मांग को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल रखी। थाना प्रभारी का पुतला फूंककर जोरदार नारेबाजी की गई। वहीं गढ़मुक्तेश्वर के वकीलों का हापुड़ और धौलाना बार एसोसिएशन ने भी समर्थन किया और हड़ताल रखी। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी की जब तक मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ने आरोपों को निराधार बताया है।
क्या है मामला
बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के पदाधिकारिओं ने बुधवार को आरोप लगाया था कि थाना प्रभारी सत्य प्रकाश न्यायालय में पहुंचे और इस दौरान अभद्र व्यवहार करने लगे। वकीलों का आरोप था कि थाना प्रभारी द्वारा सवाल किए गए कि उनके दरोगाओं को बेवजह क्यों तलब किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को वकीलों ने थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी को निलंबित किये जाने की मांग की गई थी और न्यायिक कार्य से विरत रहे थे। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ने आरोपों को निराधार बताया है।
हापुड़ बार एसोसिएशन ने की थाना प्रभारी की बर्खास्तगी की मांग
हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें गढ़मुक्तेश्वर की दोनों बारों के पदाधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी गढ़मुक्तेश्वर के द्वारा न्यायिक अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर की कोर्ट में की गई अभद्रता व अवमानना का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी की बर्खास्तगी व उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने और हापुड़ बार एसोसिएशन से मांगे गए समर्थन के मामले में आपातकाल बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्षता हाजी एेनुल हक ने व संचालन सचिव नरेंद्र शर्मा ने किया। जिसमें सर्व सम्मति से गढ़मुक्तेश्वर बार को समर्थन देने का प्रस्ताव पास किया गया और 23 फरवरी को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
चुनाव समिति बार एसोसिएशन धौलाना
चुनाव समिति बार एसोसिएशन धौलाना के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें गढ़मुक्तेश्वर बार एसोसिएशन का समर्थन करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया।