Tuesday, March 4, 2025

LDA lucknow Flats New Scheme ई ऑक्शन से मिलेंगे सस्ते घर, 16 सितंबर तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा प्रॉसेस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Lucknow : LDA lucknow Flats New Scheme स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लखनऊ में व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों को लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है।

लखनऊ में 326 व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों को नीलामी के जरिए एलडीए ने बेचने की योजना लॉन्च की है। इनको लेने के लिए पंजीकरण की शुरुवात आज से 2 दिन बाद 17 अगस्त से शुरू हो जाएगी और लोग पूरे एक महीने 16 सितंबर तक अपना पंजीकरण करा सकेंगे और 21 सितंबर को ई-ऑक्शन किया जाएगा। आपको बता दें कि यह संपत्तियां लखनऊ में तमाम प्राइम लोकेशन पर मौजूद है। इसके लिए ई ऑक्शन पोर्टल 17 अगस्त से खोला जा रहा है।

कहां और क्या मिल सकता है इस ई ऑक्शन में (LDA lucknow Flats New Scheme)

शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित प्राधिकरण की इन विभिन्न व्यावसायिक व आवासीय सम्पत्तियों को लोग ई-ऑक्शन में बोली लगाकर ले सकेंगे। इस बार खुलने वाले ई ऑक्शन में 60- 60 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखंडों एवं फ्लैटों के साथ ही अलग-अलग योजनाओं में स्थित ग्रुप हाउसिंग, स्कूल ,नर्सिंग होम, मैरिज हॉल, होटल, फैसेलिटीज, फाइन डाईन और मिश्रित भू उपयोग समेत कुल 326 भूखंड उपलब्ध होंगे। जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण ने ई-ऑक्शन के माध्यम से बीते वित्तीय वर्ष में लगभग 2500 करोड़ रूपये की सम्पत्ति बेची है।

60-60 वर्गमीटर के 103 आवासीय भूखण्ड इसमें (LDA lucknow Flats New Scheme)

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि हरदोई रोड स्थित बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एच में 60-60 वर्गमीटर के 103 आवासीय भूखण्ड इस ई-ऑक्शन में लगाये गये हैं। इसकी दर 32955 रूपये प्रति वर्गमीटर है। इसके अलावा गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, सीजी सिटी, कानपुर रोड व ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य योजनाओं में स्थित व्यावसायिक, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, होटल, फाइन डाइन, आवासीय व मिश्रित भू-उपयोग के भूखण्ड भी इस ई-ऑक्शन के माध्यम से लिये जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles