Khabarwala 24 News New Delhi : Legends 90 Cricket League लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का आगाज 6 फरवरी 2025 से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। 18 फरवरी तक चलने वाली लीग में 6 टीमों के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी मैदान पर अपनी दमदार खेल का प्रदर्शन करेंगे। लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग में देश-विदेश के क्रिकेट सितारे हिस्सा लेंगे।
ओपनिंग सेरेमनी में धमाल (Legends 90 Cricket League)
लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग की ओपनिंग सेरेमनी भी बेहद खास होगी। इस आयोजन में फिल्म और संगीत जगत के मशहूर सितारे अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता आयुष्मान खुराना, खूबसूरत अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और पंजाबी सिंगर हार्डी संधू इस भव्य आयोजन में परफॉर्म करेंगे।
खिलाड़ी पहले ही चर्चा में (Legends 90 Cricket League)
इन स्टार्स के लाइव परफॉर्मेंस से शाहर-शारिका का माहौल बन जाएगा, जो सभी को आकर्षित करेगा। इस लीग में शामिल टीमों के नाम, उनके कप्तान और स्टार खिलाड़ी पहले ही चर्चा में आ चुके हैं और सभी की नजरें इस रोमांचक टूर्नामेंट पर टिकी हुई हैं।
क्रिकेट और मनोरंजन (Legends 90 Cricket League)
लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग न केवल क्रिकेट का शानदार मुकाबला पेश करेगी, बल्कि इस आयोजन के माध्यम से क्रिकेट और मनोरंजन का बेहतरीन संगम भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही, इस टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर में होने से इस शहर में खेल और संस्कृति के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
लीग की टीमों का विवरण (Legends 90 Cricket League)
1. दुबई जायंट्स (Legends 90 Cricket League)
प्रमुख खिलाड़ी: शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केनर लुईस, केविन ओ ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, एच मसाकद्ज़ा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस प्रसन्ना
2. छत्तीसगढ़ वारियर्स (Legends 90 Cricket League)
प्रमुख खिलाड़ी: सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केविन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकूजा, अंबाती रायुडु, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम
3. हरियाणा ग्लेडिएटर्स (Legends 90 Cricket League)
प्रमुख खिलाड़ी: पवन सुयाल, प्रवीण गुप्ता, अबू नीशम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुनारत्ने, इशांक जग्गी, हरभजन सिंह, नागेंद्र चौधरी, रिक्की क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चाडविक वाल्टन, मनन शर्मा
4. गुजरात सैम्प आर्मी (Legends 90 Cricket League)
प्रमुख खिलाड़ी: युसुफ पठान, मोइनी अली, ओबस पिएनार, सौरभ तिवारी, केसरिक विलियम्स, जेसल करिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपॉल हेमराज, शापूर ज़ाद्रान, मोहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, अभिषेक, चतुरंगा डी सिल्वा, मौसिफ खान
5. बिग बॉयस (Legends 90 Cricket League)
प्रमुख खिलाड़ी: मैट प्रायर, इशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, हर्शेल गिब्स, उपल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शैनन गेब्रियल, वरुण आरोन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, रॉबिन बिस्ट, नमन शर्मा, कपिल राणा, विनोद चांवरिया
6. दिल्ली रॉयल्स (Legends 90 Cricket League)
प्रमुख खिलाड़ी: शिखर धवन, लेंडल सिमन्स, दनुश्का गनथिलका, एंजेलो परेरा, सहरद लुम्बा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रयाद इमरीत, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना
7. राजस्थान किंग्स (Legends 90 Cricket League)
प्रमुख खिलाड़ी : ड्वेन ब्रावो, अंकी राजपूत, फिल मस्टर्ड, शाहबाज़ नदीम, फैज़ फज़ल, शादाब जकाती, जसकरन मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, शमीउल्लाह शिनवारी, रजत सिंह, एशले नर्स, दवलत जादरान, मनप्रीत गोनी।