Khabarwala 24 News Hapur: Leopard जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में शनिवार को वन विभाग की टीम ने कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पारपा में तेंदुए को जाल में कैद कर लिया। बीते कई माह से तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल था। तेंदुए के पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
क्या है पूरा मामला (Leopard )
ग्राम पारपा में खेत के पास घूम रहे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। साढ़े तीन घंटे तक टीम ने आपरेशन चलाया। वन रक्षक समेत 10 से अधिक वन विभाग के कर्मचारी आपरेशन में शामिल रहे। टीम से घबराकर तेंदुआ झाड़ियों में फस गया।
कई माह से मिल रही थी सूचना (Leopard )
धौलाना रेंज के वन अधिकारी मुकेश कांडपाल ने बताया कि बीते कई माह से धौलाना क्षेत्र में तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिल रही थी। शनिवार की दोपहर को ग्रामीण गजेंद्र सिंह राणा ने सूचना दी कि रमेश पुत्र राम मूल सिंह के खेतों के पास तेंदुआ देखा गया है।
ग्रामीण की सूचना पर दोपहर साढ़े तीन बजे टीम मौके पर पहुंची और कांबिंग शुरू कर दी। वन विभाग की टीम तेंदुए के पैर के निशान के सहारे झाड़ियों के पास तक पहुंची तो उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया। जिसके बाद जाल फेककर तेंदुए को पिंजरे में लाने के टीम ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया गया कि तेंदुआ सुरक्षित है।