खबरवाला 24 न्यूज गाजियाबाद: गाजियाबाद कोर्ट परिसर में कुछ दिनों पहले तेदुआ आ गया था। हालांकि उसको वन विभाग की टीम ने पकड़ कर सहारनपुर के जंगल में छोड़ दिया था। अब एक बार फिर कोर्ट परिसर में तेदुआं के आने की सूचना मिल रही हैं। इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में तेंदुआ है। वीडियोे आने के बाद कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई। पुलिस और वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई।
अधिवक्ताओं में मचा हड़कंप
गाजियाबाद कोर्ट परिसर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक बार फिर तेंदुआ यहां देखा गया है जो सीसीटीवी की फुटेज में कैद हो गया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद अधिवक्ताओं में अफरा तफरी मच गई और अधिवक्ता अपने चैंबरों को छोड़कर बाहर आ गए।बताया गया कि तेंदुआ की सूचना मिलने के बाद यहां कामकाज लगभग बंद हो गया है।
7 फरवरी को भी आया था तेंदुआ
आपको बता दे कि इससे पहले सात फरवरी 2023 को गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुआ घुसा था। बताया गया कि रात करीब 2.53 मिनट पर तेंदुआ कोर्ट परिसर में आया था और ऊपर छत पर चला गया था। उसके बाद दिन में नीचे आया और कई लोगों को निशाना बनाया था। तेंदुआ ने कोर्ट परिसर में वकील और पुलिस कर्मी समेत तीन लोगों को जख्मी किया था। हालांकि सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन चलाकर तेंदुआ को पकड़ लिया था।