खबरwala 24 न्यूज नोएडा : नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र की एक निर्माणाधीन आवासीय सोसायटी में मंगलवार की रात तेंदुआ दिखाई देने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन अभी तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है। मेरठ, नोएडा की वन विभाग की टीमें तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं।
जनपद गौतम बुद्ध नगर के वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार की रात को बिसरख थाना क्षेत्र की निर्माणाधीन सोसायटी में एक तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने तलाश शुरू की। मेरठ से वन विभाग की टीम को बुलाया गया है।
उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए गौतम बुद्ध नगर और मेरठ वन विभाग की टीम तथा नोएडा पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया जो जारी है लेकिन आज बुधवार सुबह तक तेंदुआ नहीं मिला है।