Sunday, February 23, 2025

भगवंतपुर के जंगल में दिखा तेंदुआ

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24News Garhmukhteshwar (Hapur) : (IMRAN ALI)कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवंतपुर में खेत पर गए ग्रामीण ने तेंदुआ देखा। इसका जानकारी उसने अन्य ग्रामीणों को दी। वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। उधर तेंदुआं को लेकर किसान खेत पर अकेले नहीं जा रहे हैं। उन्होंने अफसरों से तेंदुआ पकड़वाने की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवंतपुर निवासी ग्रामीण काबल सिंह ने बताया कि शनिवार को ग्रामीण अपने खेत पर जा रहा थे। इसी बीच जंगल के रास्ते पर एक जंगली जानवर दिखा। लेकिन जब उसको नजदीक से देखा तो तेंदुआ निकला। जो उसको देख जंगल में चला गया। किसान ने बताया कि तेंदुए के जंगल में होने की सूचना अन्य किसानों को दी। जिससे किसान अपने खेतों में जाने से भय मान रहे हैं। किसानों का कहना है कि पहले भी गांव झड़ीना में तेंदुआ देखा जा चुका है, गत वर्ष गांव में तेंदुए ने एक बकरी को निवाला बनाया था। जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल रहा था। दूसरे गांवों में भी तेंदुए को कई बार जंगल में घूमते हुए देखा जा चुका है। लेकिन वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे है। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर जंगल में गश्त कराई जा रही है। यदि किसी ग्रामीण को कोई जंगली जानवर दिखता है, तो तुरंत संपर्क करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

भगवंतपुर के जंगल में दिखा तेंदुआ भगवंतपुर के जंगल में दिखा तेंदुआ भगवंतपुर के जंगल में दिखा तेंदुआ

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles