खबरवाला न्यूज 24 हापुड: जिले के युवाओं में सड़कों पर रील बनाने का शौक लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए इंस्टाग्राम पर रील बनाते हुए युवाओं पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद युवा यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
एक युवक का बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ पुलिस हरकत में आई और युवक की तलाश शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने संज्ञान लिया। पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए बाइक चालक को पकड़ा गया और बाइक चालक का 9000 रुपये का चालान किया गया है। साथ ही हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो.।
पहले भी हो चुके हैं चालान
पुलिस ने धौलाना और हापुड़ में पांच वाहन चालकों के 77000 रुपये के चालान किए थे। यह पांचों भी गाड़ियों और बाइक के माध्यम से स्टंट करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन पुलिस द्वारा की गई। इस कार्रवाई के बावजूद भी युवाओं में रील बनाने का क्रेज कम होता नजर नहीं आ रहा है।