Khabarwala 24 News New Delhi : Life Insurance Policy Surrender लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर रेगुलेटर इरडा (IRDAI) नए नियमों को एक अक्टूबर से लागू करने जा रहा है। इंश्योरेंस सेक्टर में इंश्योरेंस पॉलिसी के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है।
अब पॉलिसी सरेंडर करने पर आपको पहले से ज्यादा पैसा मिल जाया करेगा। अब इंश्योरेंस कंपनियों को पॉलिसी पर स्पेशल सरेंडर वैल्यू देनी पड़ेगी। इसकी वजह से आप आसानी से पॉलिसी सरेंडर कर पाएंगे और ज्यादा रिफंड भी मिलेगा। साथ ही आपको प्लान बदलने में भी आसानी हो जाएगी। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि 1 अक्टूबर से बदलने जा रहे नियम आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित होंगे।
पहले साल में पॉलिसी सरेंडर करने पर देना होगा रिफंड (Life Insurance Policy Surrender)
नए स्पेशल सरेंडर वैल्यू नियमों के अनुसार, पॉलिसी होल्डर को पहले साल में भी पॉलिसी सरेंडर करने पर रिफंड देना होगा। इरडा ने सभी बीमा कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वह सभी एंडोमेंट पॉलिसी पर इन नियमों का फायदा दें।
एलआईसी (LIC) समेत कई कंपनियों ने इन्हें बदलने की मांग की थी। इरडा द्वारा 12 जून को जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, सभी इंश्योरेंस कंपनियों को स्पेशल सरेंडर वैल्यू को बेहतर करना पड़ेगा। स्पेशल सरेंडर वैल्यू की हर साल समीक्षा भी की जाएगी।
स्पेशल सरेंडर वैल्यू नियमों के तहत मिलेगा ज्यादा पैसा (Life Insurance Policy Surrender)
एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले यह नियम था कि 4 से 7 साल के अंदर अगर पॉलिसी सरेंडर की जाती है तो आपको प्रीमियम का 50 फीसदी भुगतान कर दिया जाएगा।
विश्लेषण के अनुसार, अगर आपने 2 लाख रुपये प्रीमियम भर दिया था और 4 साल में पॉलिसी सरेंडर कर दी तो आपको करीब 1.2 लाख रुपये वापस मिल जाते थे मगर अब स्पेशल सरेंडर वैल्यू नियमों के अनुसार, आपको करीब 1.55 लाख रुपये तक वापस मिल जाएंगे।
बीमा कंपनी स्पेशल सरेंडर वैल्यू की जानकारी भी देगी (Life Insurance Policy Surrender)
अभी तक अगर आप एक साल के अंदर पॉलिसी सरेंडर करते हैं तो आपको प्रीमियम का कुछ भी वापस नहीं मिलता है मगर 1 अक्टूबर से लागू होने जा रहे नियमों के अनुसार, आपको रिफंड मिल जाएगा।
उदाहरण के अनुसार, अगर आपने 10 साल के लिए पॉलिसी ली और उसका 50 हजार प्रीमियम भर दिया मगर किसी कारणवश आपको पहले साल में ही पॉलिसी बंद करनी पड़ी तो आपके 50 हजार रुपये डूब जाते थे। हालांकि, इरडा के नए नियमों के तहत आपको करीब 31295 रुपये तक वापस मिल जाएंगे। पॉलिसी देते वक्त बीमा कंपनी को स्पेशल सरेंडर वैल्यू की जानकारी भी देनी होगी।