Khabarwala 24 News New Delhi: Lightning Viral Video बारिश का मौसम शुरू होते ही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। बारिश के समय लोगों को आकाशीय बिजली से सावधान रहने की चेतावनी दी जाती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की छत पर डांस कर रील बना रही थी, तभी बगल में आकाशीय बिजली गिरी और लड़की बुरी तरह डर गई।
अचानक गिर गई बिजली (Lightning Viral Video)
वायरल वीडियो बिहार के सीतामढ़ी का बताया जा रहा है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की बारिश के बीच छत पर डांस कर रही थी और रील बना रही थी । तभी अचानक छत के एक किनारे आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरने से लड़की बुरी तरह डर गई और वहां से भाग गई। तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली जब लड़की के बगल में। गिरी तो तुरंत वहां से भाग गई। अगर लड़की थोड़ा सा पीछे खड़ी होती है तो घायल हो सकती थी। यह घटना कैमरे में कैद हुई, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
बिहार के सीतामढ़ी में युवती बना रही थी रील, तभी आसमान से गिरी कड़कड़ाती बिजली, बाल-बाल बची, देखें VIDEO #Bihar #ReelMaking #ThunderLightning #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ImdhYygUvl
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 26, 2024
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Lightning Viral Video)
वायरल वीडियो को देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यार कितनी बार समझाया जाता है कि बारिश में जब बादल कड़के तो हमें लोहे और पेड़ के पास नहीं जाना चाहिए लेकिन आज के बच्चे रील बनाने में सब भूल चुके हैं। एक अन्य ने लिखा कि हे भगवान, बच्ची तो बाल बाल बच गई, ये तो बड़ा खतरनाक था । एक ने लिखा बच्ची की किस्मत ठीक थी कि वह ज्यादा पीछे नहीं खड़ी हुई, वरना उसका बचना मुश्किल था।
जमकर सुनाई खरीखोटी (Lightning Viral Video)
बच्ची को बारिश में डांस करता देख कई सोशल मीडिया यूजर ने जमकर खरीखोटी सुनाई। एक ने लिखा कि आजकल इल लोगों को क्या हो गया है, जान जाए तो जाए लेकिन रील ना रुके। भगवान कुछ तो करो। एक अन्य ने लिखा कि स्कूल से ही पढ़ाया जाता है कि आकाशीय बिजली से कैसे बचाव करना है लेकिन बच्चे रील के चक्कर में सब भूल रहे हैं।