Khabarwala 24 News Hapur: Lions Club Hapur गढ़ रोड स्थित मनोहर रीजेंसी में लायंस क्लब द्वारा अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयाेजन प्रदीप गुप्ता के सौजन्य से हुआ। हुआ। जिसमें जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में क्लब के कार्यों को बताया गया। कार्यक्रम में कई पदाधिकारियों को अवार्ड दिए गए।
50 वर्ष से क्लब कर रहा सेवा (Lions Club Hapur)
कार्यक्रम में संपूर्ण वर्ष की गतिविधि रखी गई। क्लब के एलसीआइएफ एरिया लीडर आइडी एंड्रास पीएमजीएफ विनय मित्तल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एके मित्तल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनय सिसोदिया व विनय मित्तल ने बताया कि लायंस क्लब हापुड़ को संपूर्ण मल्टीपल में सबसे अच्छे क्लब का अवार्ड दिया गया। 321 सी-एक के 165 क्लब में हापुड़ ने अच्छे कार्य करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विजय गोयल ने क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। समाजसेवी संजय कृपाल ने बताया कि क्लब 50 वर्ष से सेवा कार्य कर रहा है।
स्थाई प्रोजेक्ट के बारे में बताया (Lions Club Hapur)
अध्यक्ष सचिन एसएम ने बताया कि क्लब ने अपने 10 वें स्थाई प्रोजेक्ट अंतिम यात्रा वाहन का मांगलिक परिवार के सौजन्य से लोकार्पण किया। सचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि अब तक क्लब के सात स्थाई प्रोजेक्ट चलते थे, अब तीन नए कार्य शुरू किए गए हैं। जिसमें बच्चों की आंखों की जांच, लायंस प्याऊ, मिनी अंतिम यात्रा वाहन शामिल है। कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य ने बताया कि क्लब द्वारा इस वर्ष सेवा कार्य, स्थाई प्रोजेक्ट के साथ-साथ आर्य समाज मंदिर के हॉल को एसी कराया गया है। क्लब ने अपने 10 वें लायंस प्याऊ का उद्घाटन भी किया, यह प्याऊ व्यापारी नेता स्व. नरेश कसेरा की स्मृति में उनकी पत्नी ऊषा रानी द्वारा किया गया।
यह रहे मौजूद (Lions Club Hapur)
इस दौरान प्रमोद गर्ग, पदम गर्ग, आनंद आर्य, अशोक गुप्ता, नरेश शर्मा, संजीव गोयल, राकेश वर्मा, अतुल गुप्ता, अतुल गोयल, प्रशांत मांगलिक, तनवी गुप्ता, अंशिका गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अनुज जैन, कनिका अग्रवाल, अंजलि मित्तल, साक्षी जैन, महिमा गोयल, अशोक चौकड़ायत आदि मौजूद रहे।