Khabarwala 24 News Hapur: Lions Club Hapur लायंस क्लब के तत्वावधान में प्याऊ सेवा के अंतर्गत बुधवार को एसपी कार्यालय परिसर में छठा वाटर कूलर लगवाया गया। इस वाटर कूलर का लाभ भीषण गर्मी में यहां आने वाले लोग उठा सकेंगे।
गर्मी में प्याऊ लगाकर राहगीरों की सेवा करें (Lions Club Hapur)
एसपी अभिषेक वर्मा ने फीता काटकर वाटर कूलर का शुभारंभ किया। एसपी ने कहा कि गर्मी में पानी की सबसे अधिक परेशानी रहती है। प्यासे को पानी पिलाना बहुत बड़ा पुण्य का काम होता है। इसलिए ऐसे कार्यों को समाजसेवी संस्थाओं को करना चाहिए, जिसका लाभ आमजन को मिल सके। गर्मी में प्याऊ लगाकर राहगीरों की सेवा करें।
समाजिक कार्य जरूर करें (Lions Club Hapur)
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि गरीबों को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना दोनों ही पुण्य के कार्य होते हैं। इसलिए किसी की क्षमता है तो वह इस प्रकार के सामाजिक कार्य जरूर करें। साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें। जिससे कि समाज में एक अलख जग सके।
स्व. सतीश एसएम की स्मृति में लगाया प्याऊ (Lions Club Hapur)
अजय मित्तल ने बताया कि यह प्याऊ स्व. सतीश एसएम की स्मृति में उनके पुत्र कपिल एसएम व सचिन एसएम द्वारा लगवाया गया है।
26 को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर (Lions Club Hapur)
क्लब के अध्यक्ष सचिन एसएम ने कहा कि क्लब लगातार समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। तमाम कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों की निशुल्क सेवा की जा रही है। सचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि स्कूलों में जाकर बच्चों की निशुल्क आंखों की जांच भी कराई जा रही है। राकेश वर्मा ने बताया कि आगामी 26 मई को देश के जवानों की सेवा के लिए एक निशुल्क रक्तदान शिविर आर्य समाज मंदिर में लगाया जाएगा।
यह रहे मौजूद (Lions Club Hapur)
इस मौके पर कपिल एसएम, संजीव गोयल, सौरभ अग्रवाल, अनुज जैन, आदित्य गोयल समेत लायंस क्लब के अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।