Khabarwala 24 News Hapur : Lions Club देश की रक्षा करने के लिए सेना में शामिल होकर कुछ कर गुजरने की चाह हर भारतीय में होती है, लेकिन इसमें शामिल होने का मौका सबको नहीं मिल पाता। बेशक सभी युवा बॉर्डर पर नहीं जा पाते, लेकिन वे अन्य माध्यमों से भी देशसेवा कर सकते हैं। इसी जज्बे के साथ रविवार को आर्य समाज मंदिर में लायंस क्लब हापुड़ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आर्य समाज मंदिर में सुबह नौ बजे से लगेगा रक्तदान शिविर (Lions Club)
लायंस क्लब हापुड़ के अध्यक्ष सचिन एसएम ने बताया कि देश के लिए सर्दी, गर्मी, बरसात, ठंड में सीमाओं पर तैनात रहने वाली सैनिकों के कारण आज हम बेफिक्र होकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान, देश सेवा के अच्छे कामों में से एक है। उन्होंने बताया कि इसी को लेकर 26 मई यानि कल रविवार को आर्य समाज मंदिर में लायंस क्लब के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजन किया जाएगा।
बड़ी संख्या में रक्तदान करने की अपील (Lions Club)
लायंस कल्ब के अध्यक्ष सचिन एसएम, कैंप चेयरमैन राकेश वर्मा, सचिव सुरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य (सीए) और क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने जनपदवासी और शहरवासियों से अपील की है कि इस रक्त दान शिविर में बड़ी संख्या में भाग लें और रक्तदान करें। आपको बता दें कि लायंस कल्ब द्वारा विभिन्न सेवाएं दी जा रही है जिसमें अंतिम यात्रा वाहन, एंबूलेंस सेवा, लायंस होम्यो डिस्पेंसरी, लायंस आक्सीजन बैंक, लायंस डेंटल क्लीनिक, लायंस प्याऊ, लायंस डीप फ्रीजर, लायंस आइ विजन कैंप, मिनी अंति यात्रा वाहन आदि हैं।