Khabarwala 24 News Hapur: Lions Club लायंस क्लब हापुड़ द्वारा आज मंगलवार को अपने आठवें स्थाई प्रोजेक्ट लायंस प्याऊ का पांचवा प्याऊ सरस्वती शिशु मंदिर, कोठी गेट, हापुड़ में लगाया । इस प्याऊ को लायन राजीव सिंघल के सौजन्य से लगाया गया। लायंस क्लब हापुड़ का उद्देश्य है की शहर के जितने भी सार्वजनिक जगह है लायंस प्याऊ लगाया जाए ताकि गर्मी के समय मे लोगों को ठंडा पानी मिल सके ।
क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन अजय मित्तल द्वारा बताया की अगला प्याऊ आर्य कन्या इंटर कॉलेज मे लगाया जाएगा और समय समय पर आवश्यकता अनुसार और जगह भी लायंस प्याऊ लगाएं जाएंगे।
सरस्वती शिशु मंदिर में लगाया आई कैंप (Lions Club)
इसके साथ ही आज अपना नौवां स्थायी प्रोजेक्ट चिल्ड्रन ऑय विज़न का सातवां कैंप बच्चों के लिए सरस्वती शिशु मंदिर में लगाया गया । इस मशीन से दूर की नजर कमजोर, पास की नजर कमजोर, धुंधला पन आदि समस्याओं के बारे में पता लगाया जाता है और यह कैंप लायन अनुज जैन के सौजन्य से लगाया गया। जिसमें लगभग 350 बच्चों की आंखों का चेकअप किया गया और इसके अंतर्गत 32 बच्चों में कमी पाई गई। लायन डॉ. दुष्यंत बंसल द्वारा यह घोषणा की गई कि जो बच्चों की आंखों में कोई भी कमी पाई जाएगी उनका निःशुल्क इलाज किया जायेगा।
कैंप लगवाने के लिए करें संपर्क (Lions Club)
कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य द्वारा बताया गया कि हमारे क्लब द्वारा एक स्थाई प्रोजेक्ट के रूप मे यह कैंप लगाया जा रहा है जो भी स्कूल यह कैंप लगाना चाहते है तो वह हमसे संपर्क कर सकता है। विद्यालय समिति की तरफ से संरक्षक लायन पदम गर्ग , अध्यक्ष रविंद्र माहेश्वरी , प्रबंधक विनोद गुप्ता , कपिल जी (एस.एम.),अशोक बबली आदि मौजूद रहे।
यह रहे मौजूद (Lions Club)
इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी, प्रमोद कुमार गर्ग, अजय कुमार मित्तल, विजय (कृषक) गोयल, सुरेश कुमार गुप्ता, राजीव कुमार सिंघल, अध्यक्ष सचिन सिंघल (एस.एम), अनुज जैन समेत अनेक सदस्य मौजूद थे।