Khabarwala 24 News Hapur: Lions Club लायंस क्लब हापुड़ द्वारा अपने आठवें स्थाई प्रोजेक्ट मे तीसरे लायंस प्याऊ का उद्घाटन दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में किया गया। प्याऊ लगने से रोगियों और उनके परिजन को पानी की दिक्कत नहीं होगी।
इन्होंने किया उद्घाटन (Lions Club)
क्लब की पूर्व डायरेक्टर डॉ. रेनू सिंघल, पूर्व सी.एम.ओ. डॉ. रेखा शर्मा व जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रदीप मित्तल ने उद्घाटन किया। यह लायंस प्याऊ डॉ. नवीन मित्तल के सौजन्य से लगाया गया।
क्लब का मुख्य उद्देश्य सेवा कार्य (Lions Club)
लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिन (एस.एम.) द्वारा बताया गया की क्लब का मुख्य उद्देश सेवा कार्य करना है अतः नववर्ष 2024 द्वारा साल के पहले दिन भी सेवा कार्य को प्राथमिकता दी गई है। लायंस प्याऊ समिति के चेयरमैन अजय मित्तल द्वारा बताया गया कि ऐसा प्रयास किया जाएगा कि शहर के सभी सार्वजनिक स्थान जहां आवश्यकता है, वहां ऐसे प्याऊ लगाएं जाए।
21 जनवरी को लगेगा नेत्र परीक्षण शिविर (Lions Club)
सचिव सुरेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि 21 जनवरी 2024 को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य मौजूद रहे। जिसमे विशेष तौर पर अशोक गुप्ता, अजय कुमार मित्तल, डॉ नवीन मित्तल, संजय गर्ग, संजीव गोयल, अनिल कुमार गुप्ता (टीटू), सुरेश कुमार गुप्ता, अतुल चौकड़ायत, सौरभ अग्रवाल, अखिलेश गर्ग आदि सदस्य मौजूद रहे।
प्याऊ लगवाने की घोषणा की (Lions Club)
इस मौके पर अमित कृष्ण गर्ग (सी.ए.), रजत कृष्ण गर्ग ने अपने पिताजी स्वर्गीय कृष्ण कुमार गर्ग की स्मृति में एक लायंस प्याऊ की घोषणा की जिसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।