खबरwala 24 न्यूज हापुड़ : नए साल पर दो दिन के जश्न में जिले के शौकीन 2.70 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। दो दिन के अंदर शराब की इतनी बिक्री होने से आबकारी विभाग को बेहतर राजस्व प्राप्त हुआ है। सबसे अधिक शराब की बिक्री एक जनवरी को हुई है।
वर्ष 2022 में नए साल पर कोरोना के चलते बड़े आयोजन नहीं हो पाए थे। होटल और रेस्टोरेंट में भी पाबंदियां लगाई हुई थीं। जिसके कारण अधिक शराब की खपत भी नहीं हो पाई थी। लेकिन, इस वर्ष किसी प्रकार की पाबंदियां नहीं थी और बड़ी पार्टियां भी आयोजित की गई थी। अधिकांश सभी होटल और रेस्टोरेंट लोगों के खचाखच भरे हुए थे। कई होटलों में तो यह हाल देखने को मिला था कि लोग वेटिंग में लगे हुए थे। जिलेवासियों ने नए साल के स्वागत में खूब धमाल मचाया।
जिसके चलते जिले के शौकीनों ने 31 दिसंबर की रात से एक जनवरी की रात तक जमकर पार्टियां की और वह 2.70 करोड़ रुपये की शराब डकार गए। 31 दिसंबर को जिले में 1.30 करोड़ और एक जनवरी को 1.40 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। दोनों दिन शराब के ठेके पर शौकीनों तक जमकर भीड़ उमड़ी रही।
जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह 31 दिसंबर 2022 से एक जनवरी 2023 के बीच 2.70 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है। सबसे अधिक अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई है।