Khabarwala 24 News New Delhi: lizard दिवाली के दिन को लेकर कई मान्यताएं हैं। इनमें से एक ये भी है कि इस दिन अगर आपको आमतौर पर दीवारों पर चिपकी रहने वाली छिपकली दिख जाए, तो ये सौभाग्य का संकेत माना जाता है। दिलचस्प बात तो ये है कि दिवाली से कुछ दिन पहले से ही आपको छिपकलियां दिखनी बंद हो जाती हैं।
बंद हो जाती हैं दिखनी (lizard)
हमारे यहां हर तीज-त्यौहार के लिए कुछ कहावतें और मान्यताएं होती हैं, जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी हम सुनते और कहते आए हैं। ऐसी ही एक मान्यता यह भी है कि दिवाली के दिन दीवारों पर चिपकी रहने वाली छिपकली दिख जाए, तो सौभाग्य आपके द्वार पर दस्तक देता है। दरअसल, दीपावली से कुछ दिन पहले से ही आपको छिपकलियां दिखनी बंद हो जाती हैं।
कहां जाती है? (lizard)
बता दें कि पहला कारण यह है कि दीपावली से पहले हमारे घर की साफ-सफाई गहराई से होती है। इस दौरान घर में रहने वाले सारे कीड़े-मकोड़े लगभग खत्म हो जाते हैं। ऐसे में छिपकलियां भी नजर नहीं आती हैं। वैज्ञानिक कारण के मुताबिक, सभी उभयचर और सरीसृप प्राणी अधिक गर्मी और सर्दी को सहन नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में वे धरती में बने बिल या दीवारों की दरारों में छीप जाते हैं। ऐसे में उनकी एनर्जी खर्च नहीं होती और भोजन की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती।यही वजह है कि ठंड के महीने में न के बराबर आपको घर में छिपकलियां दिखेंगी। जैसे ही मौसम गर्म होने लगता है, ये फिर से घर की दीवारों और कभी-कभी फर्श पर भी दिखने लगते हैं।