Khabarwala 24 News New Delhi : LML Star Electric Scooter नब्बे के दशक में मशहूर LML कंपनी इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में कमबैक कर रही है। बीते ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star को शोकेस किया था अब कंपनी इसे लॉन्च करने की तैयारी में है।
कंपनी का कहना है कि CMVR सर्टिफिकेट LML Star के गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के अनुपालन को प्रमाणित करता है, जो हाई-परफॉर्मेंस और सस्टेन मोबिलिटी को दर्शाता है। फिलहाल कंपनी ने अभी इस स्कूटर के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसे कुछ माह में लॉन्च किया जा सकता है।
OLA-Chetak को टक्कर (LML Star Electric Scooter)
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में ख़ासतौर पर स्कूटर्स के बीच खासी प्रतिद्वंदिता देखने को मिल रही है। बीते दिसंबर में चेतक ने बिक्री के मामले में सेग्मेंट के लीडर रहे ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया है अब LML Star भी बाजार में उतरने को तैयार है। माना जा रहा है कि अपने ख़ास लुक, ब्रांड लिगेसी और जबरदस्त रेंज के चलते ये स्कूटर चेतक और ओला को कड़ी टक्कर दे सकता है। बशर्ते स्कूटर को सही कीमत में पेश किया जाए।
360 डिग्री कैमरा भी दिया (LML Star Electric Scooter)
इसके कई ऐसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं जो कि आमतौर पर स्कूटर सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलता है। कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर को इटली में डिज़ाइन किया गया है। इसके फ्रंट में LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स के साथ ही 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक तरीके से पोजिशन किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को बेहद ही फ्यृचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है।
ब्लैक-बॉक्स की तरह काम (LML Star Electric Scooter)
इसमें दिया गया कैमरा स्कूटर के लिए एक ब्लैक बॉक्स की तरह काम करता है, जो कि ड्राइविंग के समय आगे और पीछे आसपास होने वाली गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। फीचर्स के तौर पर इसमें एम्बीएंड लाइटिंग, इंटिग्रेटेड डीआरएल, बैक लाइट और इंडिकेटर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए, LML स्टार स्कूटर में ABS, रिवर्स पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और बहुत कुछ दिया गया है।
आकर्षक लुक, दमदार बैटरी (LML Star Electric Scooter)
यह स्कूटर दमदार मोटर और बैटरी के कॉम्बिनेशन के साथ आता है। इसकी रिमूवेबल बैटरी फुटबोर्ड पर लगी है, जिससे आपको सीट के नीचे पार्याप्त स्टोरेज स्पेस मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसके सीट के नीचे दो फुल फेस हेलमेट रखे जा सकते हैं। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस स्कूटर को कंपनी ने बिल्कुल ही एडवांस और मॉर्डन लुक दिया है। LML Star का इलेक्ट्रिक मोटर 5.87 kW का पीक पावर आउटपुट देता है।
सिंगल चार्ज में 200 किमी रेंज (LML Star Electric Scooter)
कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 किमी की रेंज देगा। पिकअप के मामले में भी ये स्कूटर काफी शानदार है। डुअल-टोन बॉडी, 14-इंच के पहिये पर आने वाला ये स्कूटर 90 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। कंपनी के एमडी और सीईओ योगेश भाटिया ने कहा, “LML Star के लिए CMVR प्रमाणपत्र प्राप्त करना दर्शाता है कि हम टेक्नोलॉजी और सेफ्टी दोनों में हाई इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को पूरा करते हैं। अपने एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ, LML Star भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है।