Thursday, July 4, 2024

Lok Sabha Chunav 2024 अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर करें कठोर कार्रवाई: डीएम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Lok Sabha Chunav 2024  जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से हापुड़ के सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट से अपने कर्तव्यों का सकुशल निर्वहन करने के निर्देश दिए।

मानक के आधार पर निर्धारित करें वलनरेबल बूथ (Lok Sabha Chunav 2024 )

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि क्रिटिकल तथा वल्नरेबल बूथो के चिन्हित के जो मानक निर्धारित किए गए हैं उसी के अनुसार चिन्हित किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट से एक-एक करके जानकारी ली ।

उन्होंने कहा कि दो लोगों के व्यक्तिगत क्राईम के आधार पर बूथों को वलनरेबल नहीं बनाया जाना है बल्कि मतदान प्रभावित को आधार बनाया जाए तथा हैंड बुक मे जो मानक दिए गए हैं उन्हें आधार बनाए जाए। उन्होंने कहा कि यदि वलनरेबल मतदान केंद्रो को चिन्हित ठीक से नहीं होगा तो फोर्स का आवंटन उचित तरीके से नहीं हो पाएगा अतः वलनरेबल चिन्नांकन में विशेष सावधानी बढ़ती जाए।

Lok Sabha Chunav 2024 अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर करें कठोर कार्रवाई: डीएम

चुनाव कार्य में ढिलाई न बरतें (Lok Sabha Chunav 2024 )

जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि जनपद की जिलाबदर, विपरीत मानसिकता, उदंड प्रवृत्ति के व्यक्ति, अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति किसी भी कीमत पर चुनाव को प्रभावित न करना पाए। उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का इतिहास जांच ले साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिला बदर घोषित व्यक्ति वोटिंग ना करें। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से वलनरेबल घोषित के दौरान प्रभावित व्यक्ति से मिलकर अच्छा वातावरण बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा वलनरेबल की सूची उपलब्ध कराने के उपरांत उप जिलाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक परिक्षण के बाद सूची पर निर्णय लेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट संबंधित क्षेत्र के प्रधान, पंचायत सहायक, पंचायत सचिव, चौकीदार के मोबाइल नंबर के कॉन्टैक्ट लिस्ट बना लें तथा उनसे निरंतर संपर्क बनाए रखें । उन्होंने निर्देश दिया की यदि किसी भी अधिकारी द्वारा चुनाव संबंधी कार्यों में ढिलाई न बरतें और सभी कर्मचारी सजग होकर काम करें।

ग्राउंड लेबल पर सेक्टर मजिस्ट्रेट जांच करें (Lok Sabha Chunav 2024 )

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि सभी अधिकारीगण तथा पुलिस इलेक्शन के द्वारा जो हैंडबुक उपलब्ध कराई गई है उसके अनुसार काम करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव संपन्न करने का आधारभूत प्रशासनिक तत्व होता है अतः ग्राउंड लेबल पर सेक्टर मजिस्ट्रेट बेहतर जांच कर ले। एसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी कीमत पर बाहरी व्यक्ति का खाना या अतिथि स्वीकार नहीं करेंगे साथ ही चुनाव के बारे में किसी भी प्रकार की भ्रांतियां फैलने की दशा को रोकने का प्रयास करेंगे।

इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि सभी सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट आपस में व्हाट्सएप ग्रुप बना लें तथा उस पर निरंतर संपर्क करते रहे।

उप जिलाधिकारी शुभम श्रीवास्तव ने अपने मोबाइल नंबर 9717114597 तथा चुनाव कंट्रोल रूम नंबर 2304836, 2304837, 2304838 के बारे में बताते हुए कहा की किसी भी जानकारी को प्रशासन तक जानकारी देने के लिए इस पर सम्पर्क कर सकते है।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Lok Sabha Chunav 2024 अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर करें कठोर कार्रवाई: डीएम Lok Sabha Chunav 2024 अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर करें कठोर कार्रवाई: डीएम Lok Sabha Chunav 2024 अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर करें कठोर कार्रवाई: डीएम Lok Sabha Chunav 2024 अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर करें कठोर कार्रवाई: डीएम

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!