Khabarwala 24 News New Delhi: Lok Sabha Chunav 2024 यूपी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने बृहस्पतिवार को भी सस्पेंस बरकरार रखा है। वहीं इन सीटों पर जहां संभावित प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ रही हैं,उधर मतदाता भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं भाजपा की तीसरी सूची के बाद शनिवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चारों सीटों के नामों पर फाइनल मुहर लगने की उम्मीद है।
मेरठ सीट पर दावेदार (Lok Sabha Chunav 2024)
बता दें कि मेरठ और गाजियाबाद में जातिगत समीकरणों की वजह से प्रत्याशी फाइनल नहीं हो पा रहे हैं। मेरठ -हापुड़ लोकसभा सीट से वैश्य समाज के दावेदारों की बात करें तो अरुण गोविल के नाम की बहुत चर्चा तेज है। अरुण गोविल ने रामायण धारावाहिक में श्रीराम का किरदार निभाया था।
हालांकि, वे मेरठ के रहने वाले नहीं हैं, उनके पिता जब यहां नौकरी करते थे तो उनका जन्म मेरठ में हुआ था। इसके अलावा मेरठ से दावेदारों में मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कुमार विश्वास, विधायक बने अमित अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सहकारी उपभोक्ता संघ के चेयरमैन संजीव गोयल सिक्का, विनीत अग्रवाल शारदा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, हापुड़ के विकास अग्रवाल का नाम भी चर्चा में है।
दिल्ली में आज हो सकती है बैठक (Lok Sabha Chunav 2024)
उधर पार्टी सूत्रों के अनुसार सहारनपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से ब्राह्मण समाज से पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। मुरादाबाद सीट से 2019 में चुनाव लड़े क्षत्रिय समाज से सर्वेश सिंह पर पार्टी दोबारा दांव खेल सकती है।
उत्तर प्रदेश के बचे प्रत्याशियों की घोषणा 22 मार्च को दिल्ली में होनी वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद घोषित होने की उम्मीद थी लेकिन, अब ये बैठक आज यानि 23 मार्च को हो सकती है। इस बैठक में ही नामों पर मुहर लगने के बाद प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।