Thursday, July 4, 2024

Lok Sabha Chunav 2024 कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों के नाम लगभग किए तय, जानिए वाराणसी में PM मोदी को कौन देगा टक्कर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Lok Sabha Chunav 2024 उत्तर प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने नौ उम्मीदवार लगभग तय कर दिए हैं। इनकी जल्द ही अधिकृत घोषणा की जाएगी। इन नौ उम्मीदवारों में दो दलित, दो मुस्लिम और पांच सामान्य वर्ग के हैं।

बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को 17 सीटों मिली हैं। दिल्ली में बृहस्पतिवार को हुई चुनाव संचालन समिति की बैठक में नौ उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श किया गया। यह बैठक शुक्रवार को भी चलेगी।

तीन संभावित उम्मीदवार कुछ ही दिन पहले पार्टी में हुए शामिल (Lok Sabha Chunav 2024)

शुक्रवार की बैठक के बाद उम्मीद है कि सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पहले तय किए गए संभावित नौ उम्मीदवारों में एक भी महिला नहीं है, जबकि पार्टी का दावा था कि उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए फैसले के मुताबिक 50 फीसदी टिकट एससी, ओबीसी और महिलाओं को दिए जाएंगे। तय किए गए नौ उम्मीदवारों में तीन कुछ दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पहले दिन अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारों के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई। ऐसे में इन दोनों सीटों के उम्मीदवारों को लेकर निगाहें लगी हुई हैं।

ये हो सकते हैं प्रत्याशी (Lok Sabha Chunav 2024)

पार्टी सूत्रों के अनुसार तय किए गए संभावित उम्मीदवारों में वाराणसी से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, बांसगांव से पूर्व मंत्री सदल प्रसाद, बाराबंकी से तनुज पुनिया, देवरिया से पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, कानपुर से आलोक मिश्र, झांसी से पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार के नाम तय किए गए हैं।

हालांकि अभी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि पहले दिन की बैठक में कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया गया है। शुक्रवार को अन्य सीटों पर विमर्श होने के बाद पार्टी की केंद्रीय कमेटी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी।

रायबरेली-अमेठी पर साधी चुप्पी (Lok Sabha Chunav 2024)

बता दें कि इस सूची में रायबरेली और अमेठी को लेकर खुलासा नहीं हुआ है। लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार की इन पारंपरिक सीटों से कौन चुनाव लड़ेगा। मालूम हो कि सोनिया गांधी कुछ समय पहले राज्यसभा के लिए चुनी जा चुकी हैं। वह रायबरेली से सांसद थीं। तो वहीं 2019 के चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार चुके हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!