Wednesday, January 15, 2025

Lok Sabha Elections 2024 : 14925 युवा मतदाता लोकसभा चुनाव में चुनेंगे पहली बार सरकार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता की घोषणा जल्द होने वाली है। चुनावों को लेकर सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिन रात तैयारी में जुटे हैं। वहीं अधिक से अदिक मतदाताओं को जोड़ने के लिए गत जनवरी माह में मतदाता पुनरीक्षण अभियान भी चलाया गया। जिले के सभी बूथों पर शनिवार को बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई। लोकसभा चुनाव में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 1150220 हो गई हैं। इन मतदाताओं में 14925 नए मतदाता शामिल हैं।

पात्र मतदाताओं के सूची में जोड़े गए नाम (Lok Sabha Elections 2024)

लोकसभा चुनाव को लेकर एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए जनपद में 27 अक्टूबर 2023 से विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इसमें पात्रता पूरी करने वाले नए वोटरों का नाम जुड़वाने के साथ ही मृत या बाहर चले जाने वाले वोटरों का नाम हटाया गया। बता दें कि अभियान शुरू होने से पूर्व अक्टूबर 2023 में जनपद में वोटरों की कुल संख्या 1131932 थी, जो अभियान की समाप्ति के बाद अब 1150220 हो गई है।

इन मतदाताओं को जोड़ा गया (Lok Sabha Elections 2024)

धौलाना विधानसभा क्षेत्र में 420584, हापुड़ विधानसभा में 377934, गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में सबसे अधिकामतदाताओं के नाम दर्ज है। गढ़मुक्तेश्वरको विधानसभा में अधिक 5039 नए मतदाताओं का नाम सूची में शामिल किया गया है। जबकि हापुड़ विधानसभा में 4937 और धौलाना विधानसभा में 4949 नए मतदाता सूची में जुड़े हैं। वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5734 हो गई है। 80 वर्ष से अदिक आयु वाले मदतदाताओं की संख्या 15493 पहुंच गई है।

बूथों पर आज भी मौजूद रहेंगे बीएलओ (Lok Sabha Elections 2024)

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार त्यागी ने बताया कि शनिवार को सभी पोलिंग बूथों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई। इसके साथ ही नए मतदाताओं को भी सूची में नाम जुड़वाने का अवसर दिया गया था, लेकिन कोई मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ। रविवार को भी बीएलओ पोलिंग बूथों पर रहेंगे। मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम मौका है।

Lok Sabha Elections 2024 : 14925 युवा मतदाता लोकसभा चुनाव में चुनेंगे पहली बार सरकार Lok Sabha Elections 2024 : 14925 युवा मतदाता लोकसभा चुनाव में चुनेंगे पहली बार सरकार Lok Sabha Elections 2024 : 14925 युवा मतदाता लोकसभा चुनाव में चुनेंगे पहली बार सरकार Lok Sabha Elections 2024 : 14925 युवा मतदाता लोकसभा चुनाव में चुनेंगे पहली बार सरकार Lok Sabha Elections 2024 : 14925 युवा मतदाता लोकसभा चुनाव में चुनेंगे पहली बार सरकार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles