Khabarwala 24 News Lucknow: LokSabha Chunav 2024 की तैयारियों में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती जुट गई हैं। इस बार मायावती अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इसे लेकर बृहस्पतिवार को बसपा की बैठक हुई। जिसमें यूपी और उत्तराखंड में पार्टी के कार्यक्रमों और तैयारियों की समीक्षा की गई है। इसके अलावा 6 दिसंबर को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर नोएडा और लखनऊ में बसपा शक्ति प्रदर्शन करेगी।
बृहस्पतिवार को लखनऊ में हुए बहुजन समाज पार्टी की बैठक में मायवाती ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्य सरकारों की संकीर्ण, जातिवादी, जनविरोधी नीतियों और कार्यप्रणीली के कारण राजनीतिक हालात तेजी से बदल रहे हैं। ऐसे में किसी एक पार्टी का वर्चस्व नहीं होकर बहुकोणीय संघर्ष का रास्ता लोग चुनने को आतुर नजर आ रहे हैं। ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव (LokSabha Chunav 2024)संघर्षपूर्ण, व्यापक जनहित और देशहित में साबित होने वाला है। जिसमें बहुजन समाज पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिक होगी।
ईमानदारी और निष्ठापूर्वक मेहनत करके अच्छा रिज़ल्ट जरूर हासिल करें (LokSabha Chunav 2024)
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि ऐसे में पार्टी को समय-समय पर दिए जा रहे ज़रूरी दिशा-निर्देशों पर ईमानदारी और निष्ठापूर्वक मेहनत करके अच्छा रिज़ल्ट जरूर हासिल किया जा सकता है। ऐसा हो जाने पर परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के आत्म सम्मान व स्वाभिमानी मूवमेंट और उनके कारवां को केवल यूपी जैसे राज्यों में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मज़बूती मिलेगी। समस्त गरीबों, वंचितों, शोषितों- पीड़ितों में से ख़ासकर सदियों से जातिवाद के शिकार दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों के साथ-साथ धार्मिक अल्पसंख्यकों में से विशेषकर मुस्लिम समाज के करोड़ों लोगों को जुल्म-ज्यादती, नफरत, भेदभाव और दूसरे दर्जे के नागरिक की तरह के सरकारी व्यवहार से मुक्ति मिल जाएगी।
पदाधिकारियों से समीक्षा रिपोर्ट ली (LokSabha Chunav 2024)
बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भाषण से पहले पिछली बैठक में दिए गए जरूरी दिशा-निर्देशों पर जिला और मंडलवार समीक्षा रिपोर्ट ली। इसमें आने वाली कमियों को दूर करने के नए दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने आगामी संसदीय चुनाव में युवा मिशनरी लोगों को तैयार करने के भी बात कही।
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा (LokSabha Chunav 2024) के लिए फिर से माहौल गरमाने लगा है साथ ही नई सरगरमी भी शुरू हो गई है। इसके अलावा 6 दिसंबर को संविधान निर्माता बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर इस बार कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। जिसके तहत अब पश्चिमी यूपी के आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ और सहारनपुर मंडल के लोग नोएडा में बीएसपी की सरकार द्वारा दिल्ली-यूपी सीमा पर निर्मित भव्य “राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल व ग्रीन गार्डेनज्ज् में पूरी सामूहिकता के साथ अपने मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
जबकि यूपी के शेष 12 मंडलों में पार्टी के लोग राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के तट पर स्थापित भव्य, विशाल एवं विश्व-विख्यात “डा. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल” प्रांगण में स्थित “डा. अंबेडकर स्मारक” में अपने मसीहा को भावभीनी श्रद्धांजलि व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए पहुंचेंगे।