Khabarwala 24 News Hapur: Lok Sabha Elections 2024 भाजपा के ज़िला प्रभारी सतपाल सैनी ने कहा की चुनावी शंखनाद मेरठ से होने जा रहा है । जिस प्रकार पिछले दो लोकसभा चुनाव का चुनावी शंखनाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरों की भूमि मेरठ से किया इसी प्रकार इस बार भी इस भूमि को नमन करते हुए प्रधानमंत्री 31 मार्च को लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने जा रहे हैं ।
मेरठ रवाना होंगे कार्यकर्ता और जनमानस (Lok Sabha Elections 2024)
सैनी ने कहा कि हम सबको इस रैली में अपार जनसमूह को जुटाना है, उसी को लेकर हमें अब तैयारी करनी है। जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि हापुड़ विधानसभा से 100 बस का लक्ष्य रखा गया है । प्रत्येक मंडल से 25 बस जाएंगी और इसमें आम जनमानस व कार्यकर्ता इस रैली को सुनने के लिए सभा स्थल पर पहुंचेंगे । बसों को आर्य समाज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा । सभी मंडल अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है ।
एेतिहासिक होगी रैली (Lok Sabha Elections 2024)
विधायक सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि यह ऐतिहासिक रैली होने जा रही है । जनता में उत्साह है प्रधानमंत्री को सुनने का व भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी जिन्होंने भगवान राम के किरदार को बखूबी टीवी पर निभाया ऐसे अरुण गोविल को हापुड़ की जनता 31 तारीख को मेरठ पहुंच कर सुनेगी ।
यह रहे मौजूद (Lok Sabha Elections 2024)
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रफुल्ल सारस्वत, मोहन सिंह, पुनीत गोयल, राजीव सिरोही, जिला उपाध्यक्ष श्यामेंद्र त्यागी, राकेश त्यागी, डॉक्टर शिवकुमार, क्षेत्रीय मंत्री कविता मादरे, मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग, सुनील वर्मा, जिनेंद्र चौधरी, दिनेश त्यागी, हेमंत त्यागी, अनिरुद्ध कस्तला, जतिन साहनी, पवन सैनी, जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।