Khabarwala 24 News New Delhi: Lok Sabha Elections 2024 Results चुनाव आयोग ने मंगलवार को वोटों की गिनती के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। 292 सीटों के साथ एनडीए एक बार फिर देश में सरकार बनाने जा रही है और नरेंद्र मोदी 3.0 कार्यकाल की शुरुआत हो रही है। इस बार के लोकसभा चुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे हैं। कहीं पर प्रत्याशियों को लाखों के अंतर से जीत मिली है, तो ये आंकड़ा हजारों में सिमट गया है।
इन सीटों पर बहुत कम वोटों से हुई हार-जीत (Lok Sabha Elections 2024 Results)
चौंकाने वाले आंकड़े तो मुंबई और ओडिशा से सामने आए हैं, जहां प्रत्याशियों को बहुत ही कम वोटों की मार्जिन से जीत हार मिली है। इन दोनों सीटों पर हुआ यूं कि हारने वाला प्रत्याशी EVM की गिनती समाप्त होने तक जीत रहा था, लेकिन जैसे ही पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई बाजी पलट गई और हारने वाला प्रत्याशी मैदान फतह करने में कामयाब रहा।
अमोल कीर्तीकर EVM की गिनती खत्म होने तक आगे रही (Lok Sabha Elections 2024 Results)
मुंबई की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना उद्धव गुट के प्रत्याशी अमोल गजानन कीर्तिकर EVM की गिनती समाप्त होने तक शिवसेना शिंदे गुट के प्रत्याशी रविंद्र वायकर से आगे चल रहे थे। EVM की काउंटिंग खत्म होने के बाद अमोल कीर्तीकर को 451095 वोट मिले थे, जबकि रविंद्र वायकर को 451094वोट। लेकिन जैसे ही पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई रविंद्र वायकर बाजी मार गए।
रविंद्र वायकर को पोस्टल बैलेट में मिले 1550 वोट (Lok Sabha Elections 2024 Results)
पोस्टल बैलेट में रविंद्र वायकर को 1550 डाक वोट मिले। वहीं, अमोल कीर्तीकर को 1501 वोट मिले। अंतिम नतीजा ये सामने आया कि रविंद्र वायकर को 452644 लोगों ने अपना मत दिया, जबकि अमोल कीर्तीकर को 452644 लोगों ने. हालांकि, उद्धव ठाकरे गुट ने इस नतीजे को अदालत में चुनौती देने की बात कही है।
समिष्ठा सेठी पोस्टल बैलेट की गिनती में हारीं (Lok Sabha Elections 2024 Results)
दूसरा मामला ओडिशा का है। यहां EVM की काउंटिंग खत्म होने तक बीजेडी की प्रत्याशी सर्मिष्ठा सेठी बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र नारायण बेहरा से 496 वोटों से आगे चल रही थीं। लेकिन जैसे ही पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई सर्मिष्ठा सेठी हार गई। पोस्टल बैलेट में रवींद्र नारायण बेहरा को 5280 वोट मिले, जबकि सर्मिष्ठा सेठी को 3224 वोट ही मिल पाए और चुनाव हार गईं।