Lok Sabha Khabarwala 24 News Hapur: मेरठ-हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा (Lok Sabha)में शून्य काल के दौरान केंद्र सरकार की योजना रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आर. डी. एस. एस) के अंतर्गत विभिन्न विद्युत खंडों मे होने वाले कार्यों मे देरी एवं लापरवाही के लिए जिम्मेदार कंपनी पर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने तथा कार्य समय पर पूर्ण कराए जाने की मांग की।
सांसद श्रीराजेंद्र अग्रवाल लोकसभा (Lok Sabha)मे बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजना आर. डी. एस. एस. के अंतर्गत उनके संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विद्युत खंडों मे बिजली संबंधी कार्य के कार्यान्वयन हेतू एक कंपनी को काम सौंप गया है, परंतु उसकी कार्य करने कि गति अत्यंत धीमी है।
मात्र 6 प्रतिशत कार्य ही हुआ पूरा (Lok Sabha)
जिला विद्युत समिति कि गत दो बैठकों के दौरान संज्ञान मे आया है कि उक्त फर्म को अधीक्षण अभियंता द्वारा निरंतर अनेकों स्मरण पत्रों से कार्य करने के लिए कहे जाने के बावजूद भी उक्त कंपनी द्वारा कार्य नहीं किया गया है। जिस कार्य को दिसम्बर तक पूरा हो जाना चाहिए था उसमे अभी तक सिर्फ 6 प्रतिशत ही कार्य हुआ है। इतना ही नहीं जिला विद्युत समिति कि बैठक मे भी लगातार इस विषय पर संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों से बात करने पर कोई संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हो रहा है।
सांसद ने सभापति से यह की मांग (Lok Sabha)
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आर. डी. एस. एस) के अंतर्गत बिजली संबंधी कार्य के कार्यान्वयन में देरी एवं लापरवाही की जिम्मेदार उक्त कंपनी की कार्यप्रणाली कि समीक्षा की जाए तथा उक्त कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए।
Lok Sabha