Khabarwala 24 News New Delhi: Loksabha Chunav 2024 उत्तर प्रदेश में बची हुई लोकसभा सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक सोमवार शाम दिल्ली में हुई। यूपी में अभी 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रदेश नेतृत्व की ओर से संभावित प्रत्याशियों के नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा। संभावित चेहरों को लेकर मंथन हुआ। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जल्द भाजपा की तीसरी सूची आ सकती है।
केंद्रीय नेतृत्व को भेजा तीन तीन नाम का पैनल (Loksabha Chunav 2024)
भाजपा ने लोकसभा चुनाव में पहली बार नया प्रयोग करते हुए चुनावी तिथियों के ऐलान से पहले ही अपने प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी कर दी थीं। पार्टी ने पहली सूची में 51 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था। जबकि दूसरी सूची में यूपी की कोई सीट शामिल नहीं थी। भाजपा इस बार प्रदेश की 75 सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी, जबकि पांच सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। 51 सीटों पर चेहरों की घोषणा के बाद बाकी बची 24 सीटों पर दिल्ली में हुए मंथन में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष मौजूद रहे। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुई प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में इन सीटों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तय करके केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया था।
बैठक में यह रहे शामिल (Loksabha Chunav 2024)
दिल्ली में हुई बैठक में यूपी के चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। आपको बता दें कि बाकी बची 24 सीटों में पांच हारी हुई सीटें शामिल हैं। बैठक में सबसे पहले यूपी पर ही चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि एनडीए सहयोगी अपना दल को चुनाव लड़ने के लिए 2 सीटें मिल सकती हैं।